HomeSportsIND vs PAK Asia Cup Match Ticket Price: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की...

IND vs PAK Asia Cup Match Ticket Price: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं; एक सीट बुक करने से बैंक बैलेंस हो सकता है ‘जीरो’

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. किसी भी एशियाई या आईसीसी टूर्नामेंट में IND vs PAK मैच का एक अलग क्रेज रहता है, जिसकी वजह से टिकटों की कीमत काफी ज्यादा रहती है. वहीं एशिया कप 2025 में भी भारत-पाकिस्तान के मैच की टिकटों की कीमत आसमान छू रही हैं. इस मैच की टिकट प्राइस 3.5 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

भारत-पाकिस्तान मैच की सबसे महंगी टिकट

भारत-पाकिस्तान मैच की सबसे महंगी टिकट की कीमत 3.75 लाख रुपये है, इस कीमत में केवल एक ही शख्स मैच देखने जा सकता है. ये एक VIP Suit है, जिसमें खाने-पीने का वाउचर भी साथ में मिलेंगे. इसके साथ ही दर्शक अनलिमिटेड ड्रिंक का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही VIP पार्किंग और VIP पार्किंग पास भी इस टिकट के साथ मिलेगा. मैच देखने के लिए आप VIP लॉन्ज की तरफ भी जा सकते हैं.

IND vs PAK की टिकटों की प्राइस

भारत-पाकिस्तान मैच की सबसे सस्ती टिकट भी 10,661 रुपये की है, जो कि जनरल ईस्ट अपर साइड की है. जनरल वेस्ट लोअर की टिकट की कीमत 13,250 रुपये है. जनरल ईस्ट लोअर की प्राइस 13,319 रुपये है. जनरल ईस्ट की साइड की टिकट प्राइस 13,324 रुपये है. जनरल वेस्ट की टिकट की कीमत 15,312 रुपये है. ये सभी टिकटें केवल एक सीट के लिए हैं.

    • प्रीमियम कैटेगरी की टिकट की कीमत 24,880 रुपये है.
    • पवेलियन वेस्ट साइड की एक शख्स के लिए टिकट प्राइस 32,859 रुपये है.
    • वहीं पवेलियन ईस्ट साइड की टिकट की कीमत 37,344 रुपये है.
    • ग्रांड लॉन्ज से मैच देखने के लिए टिकट प्राइस 60,715 रुपये है.
    • प्लेटिनम टिकट की कीमत 66,912 रुपये है. इस टिकट के साथ पार्किंग, VIP लॉन्ज, VIP पास का भी ऑफर है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments