HomeSportsIND vs AUS: गाबा टेस्ट में बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, विवाद ने...

IND vs AUS: गाबा टेस्ट में बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, विवाद ने पकड़ा तूल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां टीम इंडिया ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 405 रन बनाकर खेल रही है। इसी बीच दूसरे दिन के खेल के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण गाबा टेस्ट में नया विवाद खड़ा हो गया है। लाइव टीवी पर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय कमेंट किया गया है।

बुमराह पर किसने किया नस्लीय कमेंट

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह इस सीरीज में लीडिंग विकेट टेकर रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए उन्हें प्राइमेट कह दिया। दरअसल प्राइमेट एक तरह से नरवानर को कहा जाता है। स्तनधारी प्राणियों के विकास के स्टेज में एक दौरान एक दौर प्राइमेंट्स का भी रहा है।

क्या है पूरा मामला?

7 न्यूज के रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे दिन के खेल के पहले सेशन के दौरान ईशा गुहा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ कॉमेंट्री कर रही थी। उस दौरान ब्रेट ली बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे थे। उसी दौरान ईशा ने बुमराह को MVP कहा। उन्होंने कहा कि बुमराह MVP हैं। मोस्ट वेल्यूएबल प्राइमेट। हालांकि MVP का मतलब मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर होता है, लेकिन उन्होंने प्लेयर शब्द को प्राइमेट से रिप्लेस कर दिया। फिर क्या था। उनके इतना कहते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ईशा ने कहा कि बुमराह टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जो सबसे ज्यादा काम करते हैं और इस टेस्ट मैच में भी पूरा फोकस उन पर है। बता दें कि बुमराह ने इस मुकाबले में 5 विकेट हॉल हासिल किया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम और जसप्रीत बुमराह की ओर से ईशा को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments