पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से संभावित रिहाई को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख आसिम मुनीर अपनी बात पर अड़ गए हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के प्रमुख गौहर अली खान ने दावा किया कि अगस्त 2023 से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री को 11 जून को जमानत मिलने की संभावना है.
गौहर अली खान का यह दावा इमरान खान की तरफ से खुद को पीटीआई का मुख्य संरक्षक नियुक्त किए जाने के कुछ ही दिनों बाद आया है, जबकि उन्होंने योजनाबद्ध राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों की घोषणा की थी, जिसका नेतृत्व उन्होंने सलाखों के पीछे से करने की कसम खाई थी.
इन वजहों से बैकफुट पर हैं आसिम मुनीर
गौहर खान का ये दावा इमरान खान की रिहाई के लिए पर्दे के पीछे हो रही बातचीत की खबरों के बाद आया है, जिसका पूर्व पीएम ने खंडन किया है. बढ़ते जन समर्थन और इमरान खान के जेल की कोठरी से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने के फैसले के चलते सेना प्रमुख आसिम मुनीर जो भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले से ही बैकफुट पर हैं, उन पर काफी दबाव बढ़ गया है.
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) करोड़ों के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा को निलंबित करने की मांग वाली याचिकाओं पर 11 जून को सुनवाई करेगा. पीटीआई प्रमुख गौहर अली खान ने इस दिन को दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया है.
2023 से रावलपिंडी जेल में बंद हैं इमरान खान
72 वर्षीय इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, जिसे वे अवैध बताते हैं. इसे लेकर उनकी पार्टी पीटीआई की तरफ से रिहाई की मांग करते हुए नवंबर 2024 में इस्लामाबाद की घेराबंदी सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए गए.
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को सरकारी उपहारों को अवैध रूप से रखने और बेचने के लिए तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जनवरी 2024 में 14 साल की सजा सुनाई गई.