अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. इस मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ ये खूब कमाई भी कर रही है. फिल्म का पहला हफ्ता काफी शानदार रहा और दूसरे वीकेंड पर भी इसकी कमाई में तेजी देखी जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को कितना कलेक्शन किया है.
‘हाउसफुल 5’ ने 10वें दिन कितनी की कमाई?
‘हाउसफुल 5’ ने अक्षय कुमार के करियर को बड़ी राहत दी है. दरअसल पिछले कई सालों से एक्टर की कई फिल्में आई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई. लेकिन लग रहा है कि ‘हाउसफुल 5’ से खिलाड़ी कुमार की एक अदद हिट की ख्वाहिश फाइनली पूरी हो ही जाएगी. फिल्म की अब तक की कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है. दरअसल मल्टीस्टारर फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई थी. इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने जबरदस्त कलेक्शन किया. वहीं इसने वीकडेज में भी खूब कमाई और दूसरे वीकेंड पर भी ‘हाउसफुल 5’ ने तहलका मचा दिया. फिल्म की कमाई की बात करें तो ऑफिशियल आंकडों के मुताबिक
-
- ‘हाउसफुल 5’ ने ओपनिंग डे पर 24.35 करोड़ से ओपनिंग की थी.
-
- 9वें दिन फिल्म ने 10.21 करोड़ की कमाई की थी.
-
- ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की 9 दिनो की कुल कमाई अब 150.39 करोड़ रुपये हो गई है.
-
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने 10वें दिन 11 करोड़ का कलेक्शन किया है.
-
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ के 10 दिनों का कलेक्शन अब 162.14 करोड़ रुपये हो गया है.
‘हाउसफुल 5’ बनाने वाली है ये बड़ा रिकॉर्ड
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 10 दिनों में 1600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. अब ये साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से इंचभर दूर रह गई है. ये फिल्म दूसरे मंडे ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. इसी के साथ ये 200 करोड़ी बनने के भी नजदीक पहुंच जाएगी. वैसे भी इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नही हुई है. ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ के पास पूरे हफ्ते कमाई करने का मौका है.