HomeDaily NewsHousefull 5 Box Office Collection Day 1:‘हाउसफुल 5’ ओपनिंग डे पर कितनी...

Housefull 5 Box Office Collection Day 1:‘हाउसफुल 5’ ओपनिंग डे पर कितनी कर रही कमाई? यहां देखें हर घंटे की पूरी कमाई का आंकड़ा

 करीब एक महीने पहले जब ‘हाउसफुल 5’ का टीजर आया तो अक्षय कुमार के फैंस एक्साइटेड होना शुरू हुए. इसके बाद ‘लाल परी’ जैसा हनी सिंह की आवाज में गाना और फिर मजेदार ट्रेलर के आते ही उनका एक्साइटमेंट आसमान छूने लगा.

फिल्म से जुड़ी जो इंट्रेस्टिंग बातें सामने आईं, जैसे कि इसका भारी-भरकम बजट, लंबी चौड़ी स्टार कास्ट और इसकी एडवांस बुकिंग से हुई धाकड़ कमाई, इन सबके बाद तो मानों फैंस इस फिल्म के इंतजार में छटपटाने से लगे. फाइनली आज ये फिल्म रिलीज हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म पहले दिन कितना कमा सकती है.

‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के शुरुआती कलेक्शन से जुड़ा डेटा आ चुका है. फिल्म थोड़ी देर पहले ही रिलीज हुई है. बस कुछ ही देर में फिल्मो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म 58 लाख कमा चुकी है. ये डेटा अभी अपडेट होगा. जिसे हम थोड़ी-थोड़ी देर में बताते रहेंगे.

‘हाउसफुल 5’ का बजट और स्क्रीनशेयर
‘हाउसफुल 5’ को सैक्निल्क के मुताबिक 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को 5000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है. कमाल की बात ये है कि फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स वाले वर्जन रिलीज किए गए हैं.

इन दोनों वर्जन को ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ नाम से रिलीज किया गया है. दोनों के आखिर में अलग-अलग कातिल सामने आएंगे.

‘ठग लाइफ’ से होगा ‘हाउसफुल 5’ को नुकसान?
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ हाउसफुल 5 से एक दिन पहले यानी 5 मई को रिलीज की गई है. मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की है.

जबकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये कमाई 30 करोड़ रुपये से ऊपर होनी चाहिए थी. यानी इस तमिल फिल्म से ‘हाउसफुल 5’ को कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि अगर एक तरफ कमल हासन का स्टारडम है तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार के साथ कई बड़े स्टार्स की पावर है.

‘हाउसफुल 5’ की स्टार कास्ट
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख ने अक्षय कुमार का साथ दिया है. उनके अलावा, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त समेत कई बड़े चेहरे भी इस फिल्म में एक साथ नजर आए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments