G7 सम्मेलन के दौरान एक हल्का-फुल्का लेकिन दिलचस्प पल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की बात पर आंखें मटकाते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद इस पर खूब बातें हो रही हैं. बता दें कि G7 समिट के दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की.
यह घटना उस समय हुई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भाषण दे रहे थे. उसी दौरान मैक्रों ने मेलोनी की ओर झुककर, मुंह ढंकते हुए कुछ कहा. मेलोनी ने जवाब में पहले थंब्स-अप (अंगूठा दिखाकर इशारा) किया और फिर आंखें मटकाईं. G7 सम्मेलन में दुनिया के बड़े देशों के नेता व्यापार, सुरक्षा और तकनीक जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जमा हुए हैं. इस दौरान मेलोनी और मैक्रों एक-दूसरे के पास बैठे नजर आए.
क्या ट्रंप की नीतियों को लेकर हो रही थी मेलोनी और मैक्रों की बात?
कयास लगाए जा रहे हैं कि मेलोनी और मैक्रों की बात ट्रंप की नीतियों को लेकर हो रही हो, जो उन्हें पसंद नहीं हैं. मेलोनी ऐसी नेता मानी जाती हैं जो अपनी भावनाएं चेहरे पर जाहिर कर देती हैं. शायद उन्होंने मैक्रों की बात पर आंखें मटकाकर अपना रिएक्शन दिखाया हो. मैक्रों और मेलोनी के बीच पहले भी कई बार मतभेद हो चुके हैं. इस बार जब ट्रंप ने G7 बैठक बीच में छोड़ने का फैसला लिया तो मैक्रों ने उनपर भी ताना मारा.