HomeDaily NewsEarthquake Update: भूकंप के तेज झटकों से थर्राई धरती, लोगों में मची...

Earthquake Update: भूकंप के तेज झटकों से थर्राई धरती, लोगों में मची अफरा-तफरी; एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

भूकंप की वजह से पेरू में रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक पेरू की राजधानी लीमा में भूकंप के बाद लैंडस्लाइड भी हो गई. पेरू के साथ-साथ पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में लगातार दो दिन भूकंप आया. यहां रविवार को 4.4 की तीव्रता से भूकंप आया.

 एक खबर के मुताबिक पेरू की राजधानी लीमा में आए भूकंप की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. रविवार सुबह करीब 11.35 बजे लीमा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. लैंडस्लाइड होने की भी खबर है. इसके कारण लोग दहशत में हैं. भूकंप के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था.

पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके

पाकिस्तान में रविवार रात 11.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक 4.7 की तीव्रता का भूकंप आया. इससे पहले शनिवार को कराची में भूकंप के झटके महसूस किए गए. शहर के कई इलाकों से लोग घरों से बाहर आ गए. शनिवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई.

कराची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर के मुताबिक, ”शनिवार को आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई. भूकंप जमीन के भीतर 38 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. हैदर ने बताया कि ये झटके शहर के कम से कम पांच इलाकों में दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि लांधी इलाके की एक ऐतिहासिक भूकंपीय ‘फॉल्ट लाइन’ से भूकंपीय ऊर्जा निकलने के कारण ये झटके महसूस हो रहे हैं.”

हैदर ने कहा, ‘‘यदि यह ऊर्जा एक साथ निकलती है, तो बड़े भूकंप की आशंका होती है, लेकिन शनिवार को ऐसा कुछ नहीं हुआ.’’ उन्होंने बताया कि एक जून से अब तक कराची में कम तीव्रता के कम से कम 21 झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिनकी तीव्रता 2.1 से 3.6 के बीच रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments