HomeSportsBen Stokes vs KL Rahul : केएल राहुल ने स्टोक्स को 3-1 से...

Ben Stokes vs KL Rahul : केएल राहुल ने स्टोक्स को 3-1 से दी मात, टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड कप्तान की उड़ी नींद

 इंग्लैंड में क्रिकेट का माहौल इन दिनों अपने चरम पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर के बाद अब बारी है भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज की, जिसका पहला मैच 20 जून से लार्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले दोनों देशों के खिलाड़ी न सिर्फ मैदान में, बल्कि मैदान के बाहर भी एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में रेडबुल की तरफ से एक प्रमोशनल इवेंट के तहत भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच एक अनोखा चैलेंज गेम हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इस चैलेंज में राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की और सीरीज से पहले ही स्टोक्स को जोरदार झटका दे दिया.

चार धमाकेदार चैलेंज, मैदान के बाहर दिखा भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला

यह इवेंट रेड बुल द्वारा आयोजित किया गया था, जो समय-समय पर खिाड़ियों से अलग-अलग खेलों में चैलेंज गेम्स करवाता है. इस बार, उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को प्रमोट करने के लिए राहुल और स्टोक्स को आमने-सामने खड़ा कर दिया, जिसमे दोनों ही खिलाड़ियों को गेम्स खेलकर एक-दूसरे को चैलेंज करना था.

 पहला चैलेंज-केएल राहुल (चलती ट्रक पर बैटिंग)

राहुल को एक 18 टायर वाली चलती ट्रक पर बनाए गए खास प्लेटफॉर्म पर खड़े होना था और बॉलिंग मशीन की 8 गेंदों को हिट करना था. उन्हें गेंदों को कुल 500 मीटर दूर तक मारना था. यह काफी जोखिम और बैलेंस वाला टास्क था, जिसे राहुल ने बखूबी पूरा किया और एक प्वांइट अपने नाम कर लिया.

दूसरा चैलेंज-बेन स्टोक्स (झील के बीच तैरती पिच पर बैटिंग)

दूसके चैलेंज में स्टोक्स को एक झील के बीच में खड़ी फ्लोटिंग क्रिकेट पिच पर खड़ा किया गया, जहां छह अलग-अलग तैरते टारगेट्स पर गेंद से हिट करना था. इस टास्क में स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को 1-1 से बराबर किया.

 तीसरा चैलेंज- बेन स्टोक्स और राहुल (अलग-अलग पिच मटेरियल पर खेलना)

इस राउंड में राहुल और स्टोक्स को बारी-बारी से संगमरमर, रबर, और दूसरे मटेरियल से बनी पिचों पर खेलना था, जहां गेंद का बर्ताव हर बार अलग होता था यानी गेंद हर बार अलग तरह से स्विंग कर रही थी. साथ ही गेंद अलग-अलग एंगल से भी आ रही थी और कभी-कभी अचानक लॉन्च होती थी. यह एक रिएक्शन टाइम और बैलेंस परखने वाला चैलेंज था,जो टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बढ़िया अभ्यास है.

चौथा चैलेंज – चलती ऑटो, कंटेनर और ड्रोन टारगेट पर निशाना

पहले स्टेज में चलती ऑटो के ऊपर लगे टारगेट पर हिट करना था जिसे के एल राहुल ने हिट किया.

दूसरे स्टेज में कंटेनर पर रखे टारगेट के हिट करना था जिसे स्टोक्स ने हिट किया.

तीसरे स्टेज में जमीन पर रखे टारगेट पर हिट करना था. यह भी स्टोक्स ने ही हिट किया.

चौथा और सबसे मुश्किल स्टेज था ड्रोन से लटके कांच के टुकड़े को हिट करना. जिसे केएल राहुल ने एक शानदार शॉट मारकर बखूबी हिट किया.

3-1 से जीते राहुल, स्टोक्स मैदान छोड़कर भागे

इन चारों चुनौतीपूर्ण राउंड में राहुल ने पहला, तीसरा और चौथा राउंड जीतकर मुकाबला 3-1 से अपने नाम कर लिया था. आखिरी शॉट में जब उन्होंने ड्रोन पर लटके कांच को गेंद से तोड़ा, तो स्टोक्स के चेहरे की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. वीडियो में अंत में स्टोक्स को मैदान छोड़कर जाते हुए देखा गया, जिससे दर्शकों के बीच काफी मनोरंजन हुआ.

इस चैलेंज के जरिए केएल राहुल ने दिखा दिया है कि वो पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड दौरे पर आए हैं. चोट से वापसी के बाद राहुल शानदार फॉर्म में हैं और प्रक्टिस मैच में भी रन बनाकर अपनी शानदार परफॉर्मेंस का परिचय दे चुके हैं. यह इवेंट न सिर्फ मजेदार था, बल्कि इसने यह भी बता दिया कि मानसिक और तकनीकी रूप से राहुल इंग्लैंड की चुनौती के लिए तैयार हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments