HomeSportsBen Stokes Reaction After Rishabh Pant Shot:ऋषभ पंत ने सबको चौंकाया, लेकिन...

Ben Stokes Reaction After Rishabh Pant Shot:ऋषभ पंत ने सबको चौंकाया, लेकिन बेन स्टोक्स ने क्यों उड़ाया मजाक?

 भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई. भारत ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. लीड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बीच एक अलग ही कंप्टीशन देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत को चेताया

भारत का यशस्वी जायसवाल के रूप में तीसरा विकेट गिरने के बाद जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए, तब उनके सामने गेंद लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खड़े थे. लेकिन पंत ने इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं की और आते ही चौका बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके बाद स्टोक्स, पंत के पास आकर कुछ कहने आए और हंसने लगे. लेकिन पंत ने स्टोक्स की बात का कोई जवाब नहीं दिया. पंत का वो कड़क शॉट देखकर बेन स्टोक्स भी दंग रह गए थे.

पंत ने खेली तूफानी पारी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. पंत ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पंत 102 गेंदों में 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया के उपकप्तान अब तक अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वहीं दूसरे सिरे से कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर डटे हैं. गिल 175 गेंदों में 127 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन हो गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments