HomeDaily NewsAnushka Sharma White Shirt: विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा की ये चीज...

Anushka Sharma White Shirt: विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा की ये चीज बनी लकी चार्म

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल का सपना पूरा कर लिया है. विराट की टीम ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है और इसी के साथ इतिहास रच दिया है. मैच जीतने के बाद विराट इमोशनल हो गए थे. वो फील्ड पर बैठकर ही रोने लगे थे. वहीं विराट की खुशी में पत्नी अनुष्का शर्मा भी झूमती हुई नजर आईं.  अनुष्का विराट के ज्यादातर मैच देखने के लिए पहुंची थीं. अनुष्का विराट का लकी चार्म हैं. उनकी ये चीज विराट के लिए फाइनल में लकी साबित हुई है.

अनुष्का शर्मा आईपीएल के पहले क्वालीफायर में भी विराट को सपोर्ट करने के लिए गई थीं. पहला क्वालीफायर भी आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. जो अनुष्का ने उस मैच में किया था वो ही फाइनल में भी किया.  अनुष्का की शर्ट विराट के लिए लकी साबित हुई.

व्हाइट शर्ट विराट के लिए बनी लकी
अनुष्का शर्मा आईपीएल के पहले क्वालीफायर में व्हाइट कलर की शर्ट और डेनिम पहनकर पहुंची थीं. वो स्टैंड से विराट के लिए खूब चियर करती नजर आईं थीं. उसके बाद मंगलवार को फाइनल में भी अनुष्का का लुक सेम सा ही था. वो व्हाइट शर्ट और डेनिम पहनकर आईं थीं.  इस तरह से विराट के लिए अनुष्का की व्हाइट शर्ट लकी साबित हुई.

अनुष्का को लगाया गले
मैच जीतने के बाद विराट हमेशा की तरह अनुष्का से मिलने के लिए गए और उन्हें गले लगाते ही रोने लगे थे. अनुष्का को हग करते हुए विराट की आंखों में आंसू थे. आरसीबी के जीतने के बाद अनुष्का के चेहरे पर खुशी के साथ आंखों में आंसू थे. ये आंसू खुशी के थे.

विराट ने अनुष्का को दिया क्रेडिट
आरसीबी के जीतने का क्रेडिट विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को दिया है. विराट ने कहा- वो 2014 से यहां आ रही हैं और RCB को सपोर्ट कर रही हैं, इसलिए उनके लिए भी यह 11 साल हो गए हैं. वो लगातार वहां रही हैं – खेलों में आना, मुश्किल मैच देखना, हमें हारते हुए देखना. आपका लाइफ पार्टनर आपके खेलने के लिए क्या करता है, त्याग, कमिटमेंट, और हर मुश्किल समय में आपका साथ देना. यह कुछ ऐसा है जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments