HomeDaily NewsAmitabh Bachchan Reaction:अमिताभ बच्चन पत्नी जया और बहू ऐश्वर्या राय की सार्वजनिक...

Amitabh Bachchan Reaction:अमिताभ बच्चन पत्नी जया और बहू ऐश्वर्या राय की सार्वजनिक रूप से तारीफ क्यों नहीं करते?

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो X पर लगातार पोस्ट करते रहते हैं. फेसबुक पर भी अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देते रहते हैं. अमिताभ अक्सर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की पब्लिक में तारीफ करते हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो बहू ऐश्वर्या और पत्नी जया की तारीफ पब्लिक में क्यों नहीं करते हैं.

अमिताभ बच्चन ने ट्रोल्स को दिया जवाब

एक यूजर ने अमिताभ बच्चन से कहा कि तो आपको अपनी बेटी, बहू और पत्नी की भी वैसे ही तारीफ करनी चाहिए जैसे अभिषेक की करते हो. तो इसके जवाब में उन्होंने लिखा, ‘हां, मैं उनकी तारीफ अपने दिल में करता हूं. पब्लिकली नहीं. लेडीज के लिए रिस्पेक्ट.’

वहीं एक यूजर ने पूछा कि इस दुनिया में सभी ने अपने हिस्से का जन्म लिया है. अभिषेक ने अपने हिस्से का, आपने अपने हिस्से का और हरिवंश राय ने अपने हिस्से का तो सब अपनी जगह हीरो हैं. लेकिन सिर्फ खुद की पीढ़ी के लिए. आप कितनी पीढ़ियों का बोझ ढोओगे?

इसके जवाब में अमिताभ ने कहा, ‘मैं किसी का बोझ नहीं ढो रहा हूं. अभिषेक बोझ नहीं है. अपने कर्म से 27 सालों से.’

बता दें कि अमिताभ बच्चन अक्सर अभिषेक की तारीफ करते हैं. इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल किया जाता है. हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- जी हां मैं प्रशंसा करता हूं अभिषेक की. तो!!???. इसके बाद अमिताभ से यूजर्स ने कई तरह के सवाल किए, जिसके जवाब महानायक ने दिए.

वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म Vettaiyan में देखा गया था. अब वो रामायण में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो जटायू के रोल में दिखेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments