HomeSportsAfghanistan Earthquake: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दिखाई इंसानियत, पूरी सैलरी दान की; भूकंप...

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दिखाई इंसानियत, पूरी सैलरी दान की; भूकंप में 800 लोगों की हुई मौत

अफगानिस्तान में रविवार की रात 11:47 पर भूकंप के तेज झटके आए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6 नापी गई. इस भूकंप ने अफगानिस्तान में तबाही मचा दी है. आज सोमवार, 1 सितंबर को भी 4.6 तीव्रता भूकंप आया. अफगानिस्तान में आए इस भूकंप में 800 से ज्यादा लोगों की जानें चली गईं, वहीं 2500 से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुल्क के लोगों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. देश में मची इस तबाही से लोगों को निकालने के लिए अफगानिस्तान की टीम ने अपनी पूरी मैच फीस देने का ऐलान कर दिया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड देगा मैच की पूरी सैलरी

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम एशिया कप से पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और पाकिस्तान के साथ यूएई में ही ट्राई टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का आज 1 सितंबर को तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले अफगान अटलान के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में जानकारी दी गई कि अफगानिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ होने वाले आज के मैच की पूरी सैलरी कुनार में आए भूकंप से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए देगी.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये भी ऐलान किया है कि पूर्वी अफगानिस्तान के शहर खोस्त में चल रहे रीजनल लिस्ट ए टूर्नामेंट खेल रहे खिलाड़ी भी कल 2 सितंबर को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता देंगे.

अफगानिस्तान-यूएई के मैच में 2 मिनट का मौन

अफगानिस्तान के कुनार में आए भूकंप से मची तबाही ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. अफगानिस्तान और यूएई की टीम ने टी20 मैच से पहले इस भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments