HomeDaily Newsजोश से लबरेज सरोजनीनगर के कार्यकर्ता, कौशल किशोर को दिलाएंगे प्रचंड जीत-...

जोश से लबरेज सरोजनीनगर के कार्यकर्ता, कौशल किशोर को दिलाएंगे प्रचंड जीत- डॉ.राजेश्वर सिंह

  • डॉ० सिंह ने कहा सुलभता में सरलता और जनता से सतत संवाद, यही मेरा प्रयास
  • वृहद् जनसंपर्क एवं जनसंवाद : सरोजनीनगर भाजपा कार्यकर्ताओं को विधायक ने किया सम्मानित
  • लगातार कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन कर रहे विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह
  • उन्होंने कहा विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती देगा यह लोकसभा चुनाव

लखनऊ: सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के मिलकर उनकी समस्याएँ सुनने और उनके समाधान के लिए निरंतर जनसंपर्क तथा जनसंवाद किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधायक की 8 टीमों द्वारा विधानसभा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों के संभ्रांत व्यक्तियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनकर उनके शीघ्र एवं यथोचित समाधान के लिए आश्वस्त किया गया।

सरोजनीनगर विधायक की टीमों द्वारा ग्राम पंचायत बनी, भटगांवा पांडेय, माती, नीवा, प्यारेपुर, सराएँ शहजादी, फतेहगंज और गोदौली में जनसंपर्क अभियान संचालित किया गया। नीवा पहुंची विधायक की टीम ने ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 लाभार्थियों से मिलकर खुशियां बांटी, इस दौरान सभी ने विधायक राजेश्वर का आभार व्यक्त किया। प्राथमिक विद्यालय नीवा में पढ़ने वाली 3 बेटियों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण कर सरोजनीनगर का नाम रोशन किया है, विधायक टीम ने सभी होनहार छात्राओं को सम्मानित किया।

ग्राम पंचायत भटगांवा पांडेय में जनसंपर्क एवं जनसुनवाई के दौरान टीम राजेश्वर ने ग्राम प्रधान एवं सेक्टर संयोजक के साथ प्राथमिक विद्यालय में सम्मानित ग्रामवासियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा की, साथ ही, ग्रामवासियों की समस्याएं सुनकर उनके समुचित समाधान हेतु आश्वस्त किया साथ ही नौनिहालों के बीच मिष्ठान वितरित कर खुशियां साझा की।

ग्राम पंचायत गोदौली पहुंच ग्राम वासियों की समस्याएं सुनीं और उनके समुचित समाधान हेतु आश्वस्त किया साथ ही विधायक द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री शिव बक्स सिंह जी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजू जी, बूथ अध्यक्ष श्री राम सिंह जी साथ रहे।

ग्राम पंचायत फतेहगंज में टीम राजेश्वर द्वारा जनसम्पर्क करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रबुद्ध किसान श्री विमल, श्री पप्पू रावत, श्री संतु राम, श्री चंद्रप्रकाश, श्री हरिशंकर साहू जी को किसान निधि समर्पित की गई। विधायक राजेश्वर का मानना है बूथ अध्यक्ष तथा सेक्टर संयोजक पार्टी के फ्रंट लाइन सिपाही हैं, जो सरकार तथा जनता के बीच के सेतु हैं, इस लिए उनका सम्मान सर्वोपरि है, ग्राम पंचायत फतेहगंज में पार्टी के सेक्टर संयोजक श्री मंदीप श्रीवास्तव एवं बूथ अध्यक्ष श्री विशाल रावत, श्री उदय राज जी के घर जाकर उनको पटका पहनाकर सम्मानित किया साथ में ग्राम पंचायत में श्री आर्यन कुमार एवं युवा साथियों के साथ मिलकर यूथ क्लब का गठन करके स्पोर्ट्स किट वितरित की गई।

प्रत्येक ग्राम पंचायत के भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से वार्ता कर कार्यक्रम का समापन हुआ एवं विधायक की टीम द्वारा ग्रामवासियों से संवाद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की गयी, विधायक की टीम द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया यह चुनाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा तय करेगा। बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को वृहद जनसंपर्क संचालित किया जा रहा है, इस महाभियान के अंतर्गत जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है एवं पार्टी के सदस्यों और गाँव समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments