HomeDaily Newsअखिलेश-राहुल हैं बच्चा, हम हैं उनके चच्चा- ओमप्रकाश राजभर

अखिलेश-राहुल हैं बच्चा, हम हैं उनके चच्चा- ओमप्रकाश राजभर

  • सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर स्थित निराला नगर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के समर्थन में ओ.पी.राजभर ने कहा- 4 जून को साकार होगा चार सौ पार वाला एनडीए का संकल्प
  • जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि जाति-धर्म से नहीं अपने स्वार्थ से चुनें अपना जनप्रतिनिधि

सुल्तानपुर: अखंडनगर के निराला नगर में ओपी राजभर ने बीजेपी प्रत्याशी सांसद मेनका संजय गांधी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए धरातल पर और विपक्ष एसी में बैठकर राजनीति कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को एनडीए का संकल्प 400 पार साकार होगा। एनडीए गरीबों की पार्टी है।2024 में सरकार बनने पर गरीबों के बिजली का बिल माफ करने की गारंटी हमने भाजपा से ली है। गरीब बच्चों को बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा मुफ्त व रोजगारपरक दी जाएगी इसकी भी गारंटी हम देते हैं।

उत्तरप्रदेश सरकार में पंचायतीराज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सुल्तानपुर में विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।अपने संबोधन के दौरान एक तरफ जहां मोदी-योगी के तारीफों का पुल बांधा तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में विकास की राजनीति और कानून का राज चलता है। अपराधियों से लेकर उनके घर तक योगी बाबा के बुलडोजर से डरते हैं।

एनडीए यूपी में 80 और टोटल 400 पार करेगी

ओमप्रकाश राजभर ने यूपी में मुसलमान के लिए कहा कि नफरत से कुछ नहीं मिलेगा। हम नफरत की नहीं सबके विकास की राजनीति करते हैं। अपने संबोधन के दौरान मंत्री ओ.पी.राजभर ने कहा कि विपक्षी पार्टी को अपना पर्चा ही दाखिल नहीं करना चाहिए।सब सिर्फ पैसा बर्बाद करते है।भाजपा 80 की 80 सीट जीतेंगी। 4 जून के बाद सभी खाली हाथ वापस लौट जाएंगे क्योंकि इस बार भाजपा 400 पार करने जा रही है।

अखिलेश-राहुल हैं बच्चा, हम हैं उनके चच्चा

वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनो बच्चे हैं. ये क्या और कौन सा कमाल करेंगे, हम उनके चच्चा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी लगातार रैली कर जनता के बीच में हैं। जबकि इंडिया गठबंधन और विपक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर और सोशल मीडिया एक्स पर जनता से वोट मांग रहा है। वहीं सांसद मेनका गांधी ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की जनसभा से काफी मजबूती मिलेगी। इसके पूर्व सांसद मेनका संजय गांधी ने कादीपुर विधानसभा में एक दर्जन नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बना तब मैंने कहा कुछ लोग सत्कार कुछ लोग हटकर मोदी को पीएम बनाएंगे। नीतीश और जयंत सट गए। ममता व भगवत मान हट गए। अखिलेश भी चाहते हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी पीएम बने। वह हटकर सहयोग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में मैं नहीं अखिलेश ने बोला था कांग्रेस चालू पार्टी है। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसके पहले सांसद मेनका संजय गांधी ने कादीपुर विधानसभा में विधायक राजेश गौतम व एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ एक दर्जन नुक्कड़ को संबोधित करते हुए वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने कहा भाजपा ने बिना भेदभाव योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया है।

आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, सीताराम वर्मा,योगेंद्र प्रताप सिंह,डॉ वेद प्रकाश सिंह,सुभासपा जिलाध्यक्ष अरविन्द राजभर,अमेठी सुभासपा जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा, विजय सिंह रघुवंशी, बासुदेव यादव, श्रवण मिश्रा, बंटी सिंह, आनन्द द्विवेदी,बाबी सिंह, बृजेश वर्मा,मनोज मौर्या, राजेश सिंह,देव नारायण तिवारी,सुनील सोनी, ब्रह्मदेव सिंह‌ आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments