HomeDaily Newsन्यू ऑरलियन्स में हमला और लास वेगास के बाद 24 घंटे के...

न्यू ऑरलियन्स में हमला और लास वेगास के बाद 24 घंटे के भीतर अमेरिका में हुआ तीसरा धमाका

अमेरिका नये साल का आगाज होते ही धमाकों से दहल गया है। बीते 24 घंटे में अमेरिका के होनोलूलू में तीसरे ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आ रही है। इसमें कम से कम 3 लोग मारे गए हैं। इससे पहले बुधवार को न्यू ओर्लियंस और उसके बाद लास वेगास के ट्रंप होटल के बाहर विस्फोट की घटना सामने आ चुकी है। न्यू ओर्लियंस के आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। वहीं ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला ट्रक विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि 7 घायल हुए हैं। अब इसके बाद होनोलूलू में 24 घंटे के भीतर हुए तीसरे विस्फोट ने खलबली मचा दी है।

बताया जा रहा है कि होनोलूलू में यह विस्फोट नववर्ष के जश्न में की गई आतिशबाजी के दौरान हुआ। विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। होनोलूलू अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना होनोलूलू के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अमेरिकी वायु सेना एवं नौसेना के संयुक्त अड्डे के पास एक घर के बाहर हुई। यह स्थान यूएसएस एरिजोना मेमोरियल से कुछ ही दूरी पर है।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) के अनुसार, दो लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और अन्य 20 को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। आपातकालीन सेवा विभाग के निदेशक डॉ.जिम आयरलैंड ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ ईएमएस में 30 वर्षों के मेरे कार्यकाल के दौरान यह सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है।’’ होनोलूलू के मेयर रिक ब्लैंगियार्डी ने एक बयान में कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments