HomeDaily Newsपुतिन के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में आए 20 लाख सवाल, जेलेंस्की को...

पुतिन के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में आए 20 लाख सवाल, जेलेंस्की को दी अहम सलाह।

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को अपना सालाना संवाददाता सम्मेलन और ‘कॉल-इन शो’ कार्यक्रम आयोजित किया। यह ऐसा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका इस्तेमाल वह अपने प्रभुत्व का अहसास बनाये रखने और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर व्यापक नियंत्रण होने का प्रदर्शन करने के लिए करते रहे हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पुतिन के सामने इस दौरान 20 लाख सवालों की लिस्ट आई। हालांकि उन्होंने उनमें से कुछ का ही जवाब दिया। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन जेलेंस्की को सबसे बड़ी नसीहत दी।

हालांकि रूसी राष्ट्रपति ने यह नहीं बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा, लेकिन उन्होंने जेलेंस्की को सलाह दी कि उन्हें नाटो में यूक्रेन को शामिल कराने की जिद छोड़ देनी चाहिए। इस दौरान पुतिन ने रूस की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह लगभग 4 प्रतिशत बढ़ने की राह पर है। उन्होंने स्वीकार किया कि उपभोक्ता मुद्रास्फीति 9.3 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है, लेकिन उन्होंने इसे कम करने के लिए केंद्रीय बैंक के प्रयासों का उल्लेख किया तथा इस बात पर जोर दिया कि अर्थव्यवस्था में स्थिति ‘‘स्थिर’’ बनी हुई है।

सीरिया पर क्या बोले पुतिन

पुतिन ने कहा कि वह सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद से उस अमेरिकी पत्रकार की स्थिति के बारे में पूछेंगे जो 12 साल पहले सीरिया में लापता हो गया था। पुतिन ने कहा कि उन्होंने अभी तक असद से मुलाकात नहीं की है, जिन्हें मॉस्को में शरण दी गई है, लेकिन उनकी उनसे मुलाकात करने की योजना है और वह उनसे अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस के बारे में पूछेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सवाल उन लोगों से भी पूछ सकते हैं जो सीरिया में जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करते हैं।’’ इस कार्यक्रम का रूस के सरकार नियंत्रित टीवी स्टेशनों द्वारा सीधा प्रसारण किया जाता है तथा पिछले कुछ वर्षों में इस पर घरेलू मुद्दे हावी रहे हैं।

जेलेंस्की को छोड़नी होगी एक चाहत

स्टूडियो में फोन करने वाले ज्यादातर पत्रकार और आम लोग सड़क की मरम्मत, बिजली की कीमतों, घर के रखरखाव, चिकित्सा सेवाओं, परिवारों के लिए सरकारी सब्सिडी और अन्य आर्थिक और सामाजिक मुद्दों के बारे में सवाल पूछते हैं। रूसी सरकारी मीडिया ने बताया कि आम नागरिकों ने शो से पहले 20 लाख से अधिक प्रश्न प्रस्तुत किए। यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई और पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव से जुड़े सवाल इस कार्यक्रम में पूछे जाने की उम्मीद है। पुतिन ने हालांकि कहा है कि रूस संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत के लिए तैयार है लेकिन उन्होंने अपनी मांग दोहराई कि यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने की अपनी चाहत को छोड़ देना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments