HomeDaily NewsIND W vs WI W: दूसरे टी20 में जीतकर अजेय बढ़त हासिल...

IND W vs WI W: दूसरे टी20 में जीतकर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, जानें पिच का मिजाज

IND W vs WI W: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था। भारत सीरीज के पहले मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाना है। इस मुकाबले का आयोजन डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही किया जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए पिच कैसी हो सकती है।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का आयोजन डॉ. डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स अकादमी में किया जाएगा। इस वेन्यू की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सरफेस प्रदान करती है। गेंदबाज नई गेंद से अच्छे सीम मूवमेंट की उम्मीद कर सकते हैं, जिससे जल्दी विकेट मिलने की संभावना बनेगी। ओस के संभावित प्रभाव को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए संभवतः पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनेगी। हालांकि पिछले मुकाबले में इसके उलट हुआ था। जहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर बना डाला था और वेस्टइंडीज की टीम ओस का फायदा नहीं उठा सकी थी।

कैसा रहा था पहले मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच के बारे में बात करें तो, वेस्टइंडीज की कप्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 196 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए मैच की दूसरी पारी में मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज का टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 49 रन से इस मैच को जीत लिया था।

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु , साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डींड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, रशदा विलियम्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments