HomeHEALTHCardamom Benefits For Oral Health, इलायची रखती है ओरल हेल्थ का ध्यान,...

Cardamom Benefits For Oral Health, इलायची रखती है ओरल हेल्थ का ध्यान, जानें इसके फायदे

अक्सर खाना खाने के बाद या फिर मुंह से बदबू आने पर हम इलायची का सेवन करना पसंद करते हैं। यह ना केवल मुंह से आने वाली बदबू को दूर करती है, बल्कि ओरल हेल्थ का भी ख्याल रखती है। फिर चाहे वह खराब सांसों से लड़ना हो, मसूड़ों के दर्द को शांत करना हो या आपके दांतों को कैविटी से बचाना हो, यह बेहद ही कारगर है।

इसकी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ मसूड़ों की सूजन को कम करती है, जबकि इसका मीठा, मसालेदार स्वाद आपकी सांसों को बेहतरीन खुशबूदार बनाता है। साथ ही, इलायची चबाने से लार का उत्पादन भी बढ़ सकता है, जिससे आपका मुंह प्राकृतिक रूप से साफ रहता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि इलायची ओरल हेल्थ के लिए किस-किस तरह से फायदेमंद साबित हो सकती है-

मुंह से आने वाली बदबू करे दूर

अक्सर लोग खाने के बाद इलायची चबाना पसंद करते हैं, क्योंकि यह एक नेचुरल माउथ फ्रेशनर की तरह काम करती है। इसमें मौजूद एसेंशियल ऑयल में एंटी-माइक्रोबायल प्रोपर्टीज होती हैं, जो सांसों की बदबू के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को मारती हैं। साथ ही, इसकी तेज़, मीठी खुशबू आपके मुंह को खुशबूदार बना देती है।

मुंह के बैक्टीरिया से लड़े

इलायची के नेचुरल कंपाउंड जैसे कि सिनेओल में एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं। वे आपके मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया को टारगेट करके जो मसूड़ों में संक्रमण, कैविटी और अन्य दांत से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं।

मसूड़ों के दर्द को करे शांत 

अगर आपको मसूड़ों में सूजन महसूस हो रही है तो ऐसे में इलायची आपकी मदद कर सकती है। इसकी एंटी-इफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज सूजन को कम करके राहत प्रदान कर सकती है। इसकी फली को धीरे से चबाने से मसूड़ों की मालिश भी होती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

रोके कैविटी 

इलायची बैक्टीरिया के विकास को कम करके और आपके मुंह में पीएच को बैलेंस करके, इलायची कैविटी के जोखिम को कम कर सकती है। यह आपके लिए किसी मिनी टूथ प्रोटेक्टर से कम नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments