
- बसपा सुप्रीमो मायावती की महाराष्ट्र के नागपुर में चुनावी जनसभा
- गुरुवार 11 अप्रैल को इंदौरा क्षेत्र के बेजोन बाग मैदान में प्रत्याशियों के समर्थन में संबोधित करेंगी चुनावी जनसभा
- “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के नारे को लेकर बिना किसी गठबन्धन के चुनावी रण में बसपा

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों के समर्थन हेतु महाराष्ट्र के नागपुर के इंदौरा क्षेत्र स्थित बेजोन बाग मैदान में दोपहर बाद चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
बसपा सुप्रीमो इस लोकसभा चुनाव में बिना किसी गठबंधन के अकेले ही अपनी पार्टी के “बहुजन हिताय बहुजन सुख़ाय” वाले नारे के साथ चुनावी मैदान में डटी हुई हैं और न सिर्फ उत्तरप्रदेश बल्कि अन्य प्रदेशों में भी अपनी बातों को जनता के बीच रखकर पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगी। इसी कड़ी में गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित इंदौरा क्षेत्र के बेजोन बाग मैदान में सुश्री मायावती अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी और यह संदेश देंगी कि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी को भी एनडीए व विपक्ष को इंडी गठबंधन बनाना पड़ा है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी आज भी लोगों के जमीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच आई है। अब यह जनता की पसंद है कि वो किसे पास करती है और किसे फेल करती है।