HomeDaily Newsकानपुर न्यूज़:फिक्की फ्लो ने दयानंद गर्ल्स महाविद्यालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन...

कानपुर न्यूज़:फिक्की फ्लो ने दयानंद गर्ल्स महाविद्यालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की, डॉ. रस्तोगी ने छात्राओं से मुलाकात कर पीरियड से जुड़ी भ्रांतियां दूर की

सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन का शुभांरभ करतीं संस्था की सदस्य।

दयानंद गर्ल्स महाविद्यालय में फिक्की फ्लो कानपुर की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान के वार्षिक प्रोजेक्ट पंख का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से डिग्री कॉलेज को सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन मुहैया कराई गई।

.

मासिक धर्म की जानकारी से रूबरू कराया

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ नंदिनी रस्तोगी व गेस्ट ऑफ ऑनर अनंता स्वरूप ने वेंडिंग मशीन का शुभारंभ कर छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियां व जानकारियों से रूबरू कराया। डॉ रस्तोगी ने बताया कि मासिक धर्म विषय पर चर्चा करने पर संकोच नहीं करना चाहिए, यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

प्रोजेक्ट पंख की 2021 से की शुरूआत

कार्यक्रम के दौरान ऋतु लॉर्ड ने बताया कि प्रोजेक्ट पंख की शुरुआत 2021-22 में चेयरपर्सन कनिका वेद की ओर से की गई थी, जिसके बाद से यह लगाातार जारी है। प्रोजेक्ट पंख की ओर से ग्रामीण व शहरी कन्याओं के लिए यह आयोजन किया जाता है।

यह लोग हुए शामिल

फ्लो चैप्टर ने अन्य महाविद्यालय में भी वेंडिंग मशीन की योजना निर्धारित की है। कार्यक्रम के दौरान पास्ट चेयर पर्सन डॉ अनुराधा वार्ष्णेय, चेयरपर्सन नलिनी सांवल, शिखा वैद्य, पारुल राजोरिया, सभ्यता चावला, अंजू गर्ग मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments