HomeDaily NewsLKO-KNP एक्सप्रेस-वे: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

LKO-KNP एक्सप्रेस-वे: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • लखनऊ-कानपुर रोड में चल रहे 12 किलोमीटर लम्बे एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने दिए आवश्यक दिशानिर्देश
  • जाम से मुक्ति के लिए सर्विस रोड चौड़ा करने, बाजार को अन्यत्र शिफ्ट करवाने के निर्देश
  • पार्किंग आदि की व्यवस्था करवाने के साथ ही तय समय के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए

लखनऊ: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा प्रभावित लोगों को तत्काल मुआवजा वितरित करने व कार्य के दौरान आने वाली अन्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श हेतु बैठक आयुक्त सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उपस्थित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के उपरान्त कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये गये।

परियोजना निदेशक, एन०एच०ए०आई०, लखनऊ को निर्देश दिया गया कि 12 किमी० लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एलीवेटेड रोड बनने के कारण जुनाबगंज व एयरपोर्ट के बीच में मार्ग अधिक सकरा हो गया है। सड़क की दोनों तरफ की रोड को अधिक से अधिक चौड़ा करने व जुनाबगंज, बंथरा व स्कूटर इण्डिया क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य 07 दिवस के अन्दर कराया जाय। एन०एच०ए०आई० को निर्देश दिया गया कि लखनऊ-कानपुर हाईवे एवं सर्विस रोड पर गड्ढे आदि की मरम्मत तत्काल करा ली जाय। लोक निर्माण विभाग दही चौकी से बछरावां रोड तक तथा जुनाब ज से मोहनलालगंज तक रोड़ की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर करायें तथा पटरी चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को यथाशीघ्र प्रेषित किया जाय।

नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को निर्देश दिया गया कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के निकट गौरी बाजार व बंथरा में जो साप्ताहिक बाजार लगते हैं, उनको उपयुक्त स्थान पर प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट कर दिया जाय। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा पार्किंग की जगह उपलब्ध कराते हुए बोर्ड लगवाये जायें। एक्सप्रेस-वे हेतु भूमि अधिग्रहण एवं अधिग्रहीत जमीन के मुआवजा वितरण में तेजी लायी जाय। विशेषकर बंथरा बाजार में जिन 25 भू-स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका है, उन परिसम्पत्तियों को एन०एच०ए०आई० अपने कब्जे में तत्काल लें तथा तहसील प्रशासन द्वारा इस हेतु आवश्यक पुलिस प्रबन्धन भी किया जाय। अवशेष भू-स्वामियों को मुआवजा वितरण की कार्यवाही अतिशीघ्र करायी जाय।

अवगत कराया गया कि कानपुर-लखनऊ रोड से किसान पथ पर जाने के लिए रैम्प अभी नहीं बना है क्योंकि सरकारी जमीन पर एक निर्माण है। एन०एच०ए०आई० को निर्देश दिये गये कि उसको तत्काल हटाते हुए रैम्प का निर्माण प्रारम्भ कराया जाय। एन०एच०ए०आई०/कार्यदायी संस्था पी०एन०सी० की रिकवरी वैन, पेट्रोलिंग गाड़ियाँ इत्यादि नियमित अन्तराल में उपलब्ध रहें। पुलिस द्वारा यातायात डायवर्जन रूट पर प्रभावी रूप से अमल किया जाय। सड़क पर अवैध रूप से पार्क किये गये वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही निरन्तर की जाय। हाइवे निर्माण की सतत् मानिटरिंग एन०एच०ए०आई० के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाय। कार्य में तेजी लाते हुए समय पर निर्माण पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments