HomeDaily Newsफेयरस्ट्रीट इंडिया: जर्मन भाषा सीख वैश्विक रोजगार की ओर बढ़ाया कदम

फेयरस्ट्रीट इंडिया: जर्मन भाषा सीख वैश्विक रोजगार की ओर बढ़ाया कदम

sewa fairstreet
  • फेयरस्ट्रीट इंडिया ने जर्मन भाषा सीखने वाले नर्सिंग छात्रों को सम्मानित किया।
  • कार्यक्रम में एरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अब्बास मेंहदी और डॉ. ऋचा मिश्रा मुख्य अतिथि रहे।
  • फेयरस्ट्रीट नर्सिंग स्नातकों को जर्मनी में रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।
  • समारोह में छात्रों ने धाराप्रवाह जर्मन में अपने अनुभव साझा किए।
  • विभिन्न नर्सिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की।
    फेयरस्ट्रीट ने किया नर्सिंग प्रतिभाओं का सम्मान

    लखनऊ: जर्मन भाषा सीखने और अपने वैश्विक करियर की शुरुआत करने वाले नर्सिंग छात्रों के सम्मान में शनिवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बोरा ग्रुप की इकाई फेयरस्ट्रीट इंडिया द्वारा बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के सुशीला बोरा प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर एरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अब्बास मेंहदी और हिन्द मेडिकल कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ उत्तर के विधायक एवं बोरा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. नीरज बोरा ने की।

    फेयरस्ट्रीट इंडिया का योगदान

    फेयरस्ट्रीट इंडिया के प्रबंध निदेशक वत्सल बोरा ने समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनकी संस्था स्नातक नर्सों को जर्मनी में काम करने के लिए तैयार कर रही है। यह पहल जर्मन भाषा सीखने से लेकर उन्हें विदेश में सेवायोजित कराने तक की सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि यह प्रयास नर्सिंग क्षेत्र के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

    मुख्य अतिथियों के विचार

    बतौर अतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए एरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अब्बास मेंहदी ने कहा कि विदेशों में रोजगार की अपार संभावनाओं के बीच सबसे बड़ी चुनौती भाषा और सही मार्गदर्शन की होती है। इस दिशा में फेयरस्ट्रीट का कार्य सराहनीय है।

    हिन्द मेडिकल कालेज की चेयरपर्सन डा. ऋचा मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में भारत की प्रगति ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हमारे चिकित्सा स्नातक और नर्सिंग प्रशिक्षितों को सेवा क्षेत्र में बेहतर विकल्प देने के प्रयासों की जितनी सराहना की जाय कम है।

    डॉ. नीरज बोरा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में भारत की वैश्विक भूमिका और इस तरह की पहलों की आवश्यकता पर जोर दिया।

    सम्मानित हुए छात्र और विशेषज्ञों का योगदान

    कार्यक्रम में जर्मन भाषा सीखने वाले नर्सिंग छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों ने धाराप्रवाह जर्मन में अपने अनुभव साझा किए।
    फेयरस्ट्रीट के बिजनेस हेड सौरभ पांडेय ने युवाओं को वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने और आवेदन प्रक्रिया को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
    बोरा ग्रुप के निदेशक सुधांशु मिश्रा ने अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

    उपस्थित प्रमुख संस्थान और प्रतिनिधि

    इस कार्यक्रम में एमएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, डेज़ी नर्सिंग कॉलेज, समर्पण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, और बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधियों के साथ ही बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज की प्राचार्य प्रो. शीला तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular

    Recent Comments