
- मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने फोन पर की बात
- देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष पीयूष गोयल से की मुलाकात
महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। महायुति की शानदार जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।
इस बीच देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष और भाजपा के दिग्गज नेता पीयूष गोयल से मुलाकात की, जिससे सियासी हलचल और बढ़ गई है, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी फडणवीस से फ़ोन पर बात की है, जिसको मद्देनज़र रखते हुए सीएम पद के लिए चर्चाओं का बाज़ार गर्म होता जा रहा है।