HomeDaily Newsबीमारी से बचाव के लिए स्वच्छ शौचालय का करें उपयोग : लखनऊ...

बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छ शौचालय का करें उपयोग : लखनऊ में बच्चों ने चित्रकला और स्लोगन के जरिए दिया संदेश, प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को किया गया सम्मानित – लखनऊ न्यूज।

लखनऊ के सरोजनीनगर विधान सभा के कल्ली पश्चिम में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान से किया गया,इसके बाद बच्चों ने स्वच्छता पर नुक्कड़ न

.

इस मौके पर अमित शुक्ला, वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक, डिटॉल ने स्वच्छ शौचालय का हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव से सभी को अवगत कराया। कमलेश कुमार, राज्य समन्वयक, ने बच्चों से कहा कि स्वच्छता के साथ स्वच्छ शौचालय का प्रयोग हमें कई बीमारियों से बचाता है। बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

सरोजनीनगर विधान सभा के कल्ली पश्चिम में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस कार्यक्रम।

अभिभावकों ने भी साफ़ सफाई के महत्व पर अपने विचार प्रकट किए व हाथ धुलाई का प्रदर्शन करके दिखाया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों को हार्पिक प्रदान कर प्रत्येक बच्चे को डिटोल साबुन वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में विद्यालय की सहायक शिक्षिका रीता मौर्या, पूनम वर्मा, अनीता सिंह, सुनीता सिंह, रितु पाटिल, अनुदेशक दिव्या सिंह, देवेन्द्र सिंह सहित 30 से अधिक अभिभावक और 254 विद्यार्थियों, रसोईयों और विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) के सदस्यों ने सहभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments