HomeDaily Newsयोगी सरकार दे रही उत्तरप्रदेश परिवहन निगम में नौकरी, जानें क्या है...

योगी सरकार दे रही उत्तरप्रदेश परिवहन निगम में नौकरी, जानें क्या है भर्ती प्रक्रिया

truenewsup upsrtc naukri
  • 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2024 तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों में करेगा रोजगार मेले का आयोजन
  • कुल 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे-दयाशंकर सिंह
truenewsup upsrtc naukari

लखनऊ: 19 नवम्बर, 2024: उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व नियमित संचालन हेतु चालकों की कमियों को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। इसके लिए 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2024 तक परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले के आयोजन के माध्यम से संविदा चालकों की भर्ती करेगा। 28 नवम्बर को नोयडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 02 दिसम्बर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या एवं वाराणसी में, 06 दिसम्बर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़ में, 10 दिसम्बर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से आगामी माह तक 7188 चालक संविदा के आधार पर परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में (अनुबंधित बसों सहित) रखे जायेगे। महाकुुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए परिवहन निगम द्वारा 7000 बसों का संचालन किया जाना है। बसों के समुचित संचालन हेतु चालकों की आवश्यकता को देखते हुए रोजगार मेलों के माध्यम से परिवहन निगम भर्ती करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments