HomeDaily Newsलखनऊ विकास प्राधिकरण: मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जनसुनवाई में लोगों की...

लखनऊ विकास प्राधिकरण: मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का किया समाधान

  • बसन्तकुंज योजना के पशुपालकों के पुनः सर्वे के आदेश।
  • पेपरमिल कॉलोनी में अवैध निर्माण की तीन दिन में जांच के निर्देश।
  • बटलर कॉलोनी के गंगा प्रसाद के पुनर्वास हेतु जांच और आवास आवंटन का निर्देश।
  • शमन मानचित्र के मामलों को उचित साक्ष्य के आधार पर सुलझाने की हिदायत।
  • विभिन्न जनशिकायतों पर अधिकारियों की बैठक में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन।

लखनऊ, 14 नवंबर 2024:लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को प्राधिकरण भवन में जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई की। बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान प्रमुख मुद्दों पर चर्चा और त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

प्रमुख घटनाक्रम:

  1. बसन्तकुंज योजना के पशुपालकों की समस्या: लगभग 20 पशुपालकों ने शिकायत दर्ज की कि सर्वे में उनके नाम छूट गए हैं, जिससे वे भूखण्डों की लॉटरी में शामिल नहीं हो पा रहे। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को पुनः सर्वे करने और भौतिक कब्जे एवं अभिलेखों की जांच करने के निर्देश दिए।
  2. पेपरमिल कॉलोनी की शिकायत: तरन्नुम खान और आशा शुक्ला ने बताया कि उनके भवनों की छत पर पड़ोसियों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने प्रवर्तन जोन-6 के अधिकारी को तीन दिन में निरीक्षण कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
  3. बटलर कॉलोनी के गंगा प्रसाद की याचिका: उनके झुग्गी आवास के ध्वस्तीकरण के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुनर्वास की मांग की गई। डूडा से जांच कराकर पात्रता प्रमाणित होने पर आवास आवंटन के निर्देश दिए गए।
  4. शमन मानचित्र की समस्या: कुछ आवेदकों ने बताया कि उनके निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही जारी है, जबकि उन्होंने शमन मानचित्र एवं शुल्क जमा किया है। मण्डलायुक्त ने इन मामलों को साक्ष्य के रूप में लेकर निर्णय लेने का निर्देश दिया।
  5. अन्य मुद्दे: बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों और अभियंताओं ने भी जनता की शिकायतों पर चर्चा की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments