HomeCrimeरायबरेली: डंडी गांव में हो रही रहस्यात्मक मौतों से मचा कोहराम

रायबरेली: डंडी गांव में हो रही रहस्यात्मक मौतों से मचा कोहराम

रायबरेली: उत्तरप्रदेश के रायबरेली के सलोन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली क्षेत्र के पूरे डंडी गांव में बड़े ही रहस्यमयी तरीके से पिछले दो सप्ताह में एक ही परिवार के पांच लोगों समेत सात की मौत ने सभी को परेषान कर दिया है। मामले से सूबे में डर का माहौल पसरा हुआ है। खबर है कि मामले के संज्ञान में आते ही रविवार यानी 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस गांव में पहुंचकर दवा का छिड़काव कर जांच पड़ताल किया है।

वहीं, इस पूरे मामले पर सीएचसी अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इन लोगों की मौत किसी न किसी बीमारी के चलते हुई है।

दरअसल, ये पूरा मामला रायबरेली के सलोन तहसील क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा का है। जहां एक ही परिवार के 7 सदस्यों का पिछले दो सप्ताह में मौत हो गई है। जिसके बाद ग्रामीणों में हलचल का माहौल है। गाँव वालों ने इस मामले का संज्ञान स्वास्थ्य विभाग को देते हुए जांच की मांग रखी है। वहीं, खबर मिलते ही उस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह भी पहुंचे। जहां पता चला कि मरने वालों की उम्र 50 से 60 वर्ष की है। जिसके बाद गांव में दवाइयों का छिड़काव कर जांच पड़ताल की गई।

इस बीच मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएमओ डॉ०वीरेंद्र सिंह ने इन मौतों के पीछे किसी बीमारी का होना बताया है। उन्होंने कहा कि, “फिलहाल इस मामले की जांच अभी भी जारी है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments