HomeDaily NewsLIBRARY: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला अनोखा "पुस्तकालय"

LIBRARY: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला अनोखा “पुस्तकालय”

truenewsup
  • आधुनिक तकनीक एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है लाइब्रेरी
  • राजधानी के कपूरथला में खुले पुस्तकालय में एक साथ पढ़ेंगे 800 बच्चे
  • लाइब्रेरी में बच्चों को लैपटॉप, बुक्स, लंच व पिक एंड ड्रॉप की मिलेगी सुविधा

लखनऊ: राजधानी में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। स्टडी हब कहे जाने वाले कपूरथला चौराहे पर “पुस्तकालय” नामक एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी की शुरुआत हो गयी है। इस हाईटेक लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव के. रवीन्द्र नायक ने किया। वरिष्ठ आईएएस अफसर श्री नायक ने कहा कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में ऐसे अत्याधुनिक पुस्तकालय बेहद आवश्यक हैं। इस लाइब्रेरी में एक मोबाइल ऐप से सारी फैसिलिटी मिल रही हैं। निकट भविष्य में देश के हर बड़े शहर में इसकी शाखाएं होंगी।

“पुस्तकालय” नाम की इस लाइब्रेरी के संस्थापक विशाल कुमार सिंह ने बताया कि इस लाइब्रेरी में 800 से अधिक लोगों के एक साथ बैठकर पढ़ने की व्यवस्था है। यहां किफायती कीमतों में छात्र-छात्राओं को एडवांस स्तर तक की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस लाइब्रेरी की स्थापना काफी शोध करने के बाद की गई है। इस शोध से छात्रों की अध्ययन सामग्री के साथ उनकी अन्य मांगों और जरूरतों की जानकारी हो गई है। लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें हैरी पॉटर जैसी विश्वप्रसिद्ध सीरीज भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हमारे पुस्तकालय में टीचर सपोर्ट, फ्री वाई-फाई, फोटोग्राफी सर्विस, कम्फर्टेबल सीट, पिक एंड ड्रॉप व किराये पर लैपटॉप आदि सुविधाएं हैं। यहां फ्री बेसिक स्टेशनरी और ई-लाइब्रेरी भी है। इसके अलावा लाइब्रेरी परिसर में कैफे का प्रबंध है। कैफे में विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट खाद्य सामग्री और पौष्टिक भोजन मिलेगा। यह सारी सुविधाएं सिर्फ एक मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध हैं।

पुस्तकालय की प्री लॉन्चिंग में विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व वीसी दिवाकर त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, संयुक्त आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल प्रदीप सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता हेमंत सिंह, पुनीत सिंह व सभासद पृथ्वी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments