
- माफिया के समर्थन में स्टेटस लगाना कॉन्स्टेबल को पड़ा महंगा, अब होगा निलंबित
- चुनाव आयोग को भेजे लेटर में एसएचओ की आख्या में सिपाही दोषी

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के नॉर्थ जोन के बीकेटी थाने में तैनात सिपाही फयाज खान द्वारा अपने निजी व्हाट्सएप स्टेटस में मुख्तार अंसारी के समर्थन में उग्र भाषा का सार्वजनिक प्रदर्शन अब महंगा साबित होने वाला है।

कॉन्स्टेबल फयाज खान द्वारा अपने निजी मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेटस में मुख्तार अंसारी को पूर्वांचल का शेर बताने वाले बीकेटी थाने के सिपाही फयाज खान को न सिर्फ अब कई जांचों से गुजरना पड़ेगा बल्कि सस्पेंशन तक की कार्यवाही का सामना भी करना पड़ेगा क्योंकि रविवार देर शाम में कॉन्स्टेबल फयाज खान के व्हाट्सएप स्टेटस का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है।
डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर.शंकर ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बीकेटी थाने में तैनात सिपाही फयाज खान द्वारा अपने निजी मोबाइल में मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस लगाने का मामला सामने आया है, मामले के संबंध में इंस्पेक्टर बीकेटी द्वारा भेजी गई आख्या से यह स्पष्ट हो रहा है कि कांस्टेबल फयाज खान द्वारा उत्तरप्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी एवं पुलिस अधिकारी दण्ड एवं अपील नियमावली 1991 के नियमों का उल्लंघन किया गया है। इनके सस्पेंशन हेतु परमिशन के लिए चुनाव आयोग को लेटर भेजा गया है। चुनाव आयोग द्वारा परमिशन देने पर उक्त आरक्षी को निलंबित किया जाएगा।