
प्रयागराज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बार फिर से कानून व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। प्रयागराज में 50,000 रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी अंशु गुप्ता, जो पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, अंततः एसटीएफ के शिकंजे में आ गया है। अंशु गुप्ता को थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0ः 84/2022, धारा 364/302/201/34 भादवि के तहत दर्ज मामले में वांछित घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण:

• गिरफ्तार अभियुक्त: अंशु गुप्ता पुत्र सदाशिव गुप्ता
• निवास स्थान: 201, मीरगंज (भारती भवन), थाना कोतवाली, प्रयागराज
• गिरफ्तारी का स्थान: ललित नगर, नई पानी की टंकी के पास, रेलवे कॉलोनी, थाना क्षेत्र कोतवाली, प्रयागराज
• गिरफ्तारी का दिनांक व समय: 10 नवंबर 2024, दोपहर 12:30 बजे
मामले की पृष्ठभूमि:
प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2022 में पंजीकृत एक हत्या के मामले में अंशु गुप्ता समेत कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आए थे। प्राथमिकी के अनुसार, 1 अप्रैल 2022 को आदर्श केसरवानी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल अभियुक्तों में मोनू सारस्वत, नयन वैश्य, और सुमित चौरसिया का नाम भी सामने आया। पीड़ित आदर्श के पिता जितेंद्र केसरवानी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें इन सभी पर संगठित साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया था।
एसटीएफ की कार्यवाही:
एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई, श्री शैलेश प्रताप सिंह (पुलिस उपाधीक्षक) के पर्यवेक्षण में कार्यरत निरीक्षक जय प्रकाश राय की अगुवाई में अपराधियों की धर-पकड़ हेतु अभिसूचना एकत्र कर रही थी। दि. 10 नवंबर 2024 को एसटीएफ टीम, जिसमें उपनिरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, अमित शर्मा, आरक्षी किशन चन्द्र, और चालक राम लखन पाल शामिल थे, ने अपराधियों की संभावित गतिविधियों के बारे में जांच-पड़ताल करते हुए अंशु गुप्ता की गिरफ्तारी में सफलता पाई।
मुखबिर की सूचना से हुई गिरफ्तारी:
दोपहर 12:30 बजे के आसपास मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी अंशु गुप्ता, जो 50,000 रुपये का इनामी है, ललित नगर के पास मौजूद है और बाहर भागने की फिराक में है। एसटीएफ टीम ने सूचना को ध्यान में रखते हुए अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
अंशु गुप्ता का बयान:
गिरफ्तारी के बाद अंशु गुप्ता ने बताया कि आदर्श केसरवानी द्वारा मोनू सारस्वत की पत्नी कोमल को परेशान किया जाता था। मोनू, कोमल और उनके मित्रों ने मिलकर 1 अप्रैल 2022 को आदर्श का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद, मोनू ने पुलिस को अन्य शामिल लोगों के नाम बताने के कारण अंशु लंबे समय से फरार चल रहा था।
आगे की कार्यवाही:
गिरफ्तार अंशु गुप्ता को थाना कोतवाली, प्रयागराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0ः 84/22 धारा 364/302/201/34 भादवि में दाखिल किया गया है। इसके पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी। एसटीएफ की यह कार्रवाई प्रयागराज के अपराधी नेटवर्क पर नकेल कसने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।