HomeDaily Newsगौतम बुद्ध नगर: ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में व्यापार बंधुओं...

गौतम बुद्ध नगर: ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में व्यापार बंधुओं की बैठक संपन

डीएम ने व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण के निर्देश दिये

गौतमबुद्धनगर/लखनऊ: जनपद गौतम बुद्ध नगर में व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कैंप कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा के सभागार में व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी व्यापार बंधुओं की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण किया।

आयोजित बैठक में विभिन्न व्यापारिक प्रतिनिधियों के द्वारा जीएसटी विभाग एवं भंगेल एलिवेटेड रोड, दादरी अतिक्रमण, जाम एवं पार्किंग, सड़कों की मरम्मत, बिजली चोरी आदि समस्याओं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गण व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें ताकि जनपद का व्यापार और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने जी०एस०टी० विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जनपद में अपंजीकृत व्यापारियों को पंजीयन जारी किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही नगर पालिका दादरी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दादरी में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।बैठक में उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर अधिकारी, ए०आर०टी०ओ० (ई), ए०सी०पी० ट्रैफिक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगणों के द्वारा भाग लिया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments