
लखनऊ, 15 सितम्बर 2024: सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में रविवार का दिन ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रहा। जहां परवर पश्चिम से 29वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा बस सेवा का सफलतापूर्वक संचालन हुआ, वहीं ग्राम पंचायत निजामपुर मझिगांव में ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
जय श्रीराम के नारों के साथ रवाना हुई रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा

भाजपा विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह की ओर से आयोजित 29वीं रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा में परवर पश्चिम के श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए। हर महीने दो बार चलने वाली इस निःशुल्क बस सेवा के तहत क्षेत्र के बुजुर्गों और महिलाओं को अयोध्या में भव्य राममंदिर के दर्शन कराए जाते हैं। विधायक कार्यालय की ओर से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, पानी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का भी ध्यान रखा जाता है। वापसी पर सभी यात्रियों को प्रसाद और श्रीमद्भगवत गीता की प्रतियां भेंट की जाती हैं।
निजामपुर मझिगांव में हुआ जनसुनवाई शिविर और गर्ल्स यूथ क्लब का शुभारंभ

इसी दिन, डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम पंचायत निजामपुर मझिगांव में 88वां ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर भी आयोजित किया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से संबंधित 35 से अधिक समस्याएं सामने आईं, जिनके समाधान हेतु विधायक की टीम ने तत्काल कदम उठाए।
इसके साथ ही, गाँव की बेटियों के लिए 39वां गर्ल्स यूथ क्लब स्थापित किया गया। इस क्लब में वॉलीबॉल, फुटबॉल, और कैरम जैसे खेलों की किट बेटियों को दी गईं, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ़ देखी जा सकती थी।
गाँव की शान पहल के तहत मेधावी छात्रों का सम्मान, ताराशक्ति रसोई से ताजा भोजन की व्यवस्था

शिविर के दौरान ‘गाँव की शान’ पहल के तहत इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। आकांक्षा तिवारी (71%), कृष्णा शर्मा (65.34%), शुभम रावत (89.4%) और रक्तिमा पाल (78.2%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही गाँववासियों के लिए ताराशक्ति रसोई की ओर से ताजा और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई, जो सरोजनीनगर क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पहचान बन चुकी है।
सरोजनीनगर में लगातार हो रहे विकास कार्य
डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा जैसी सेवाओं और ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर के माध्यम से डॉ. सिंह का लक्ष्य हर नागरिक की समस्याओं का समाधान करना और बुजुर्गों को राममंदिर का दर्शन कराना है। साथ ही, गाँवों में गर्ल्स यूथ क्लब जैसे प्रोजेक्ट्स से बेटियों को खेल-कूद और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।