
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन का भव्य शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री माननीय जेपीएस राठौर ने किया। इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक श्री उदय शंकर अवस्थी, अयोध्या धाम के महापौर गिरीस पति त्रिपाठी, महंत अवधेश दास (बड़ा भक्तमाल अयोध्या धाम), सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीना नाथ ठाकुर, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी और प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार ओझा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत माता और श्रद्धेय लक्ष्मणराव इनामदार के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके साथ ही सहकार भारती यूपी की स्मारिका का विमोचन भी हुआ।
सहकारिता आंदोलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच: जेपीएस राठौर का संबोधन

सहकार भारती के प्रदेश अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सहकारिता आंदोलन और इसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र को नई दिशा दी जा रही है। सहकारिता मंत्रालय का गठन इस बात का प्रमाण है कि सरकार किसानों और सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। राठौर ने यह भी बताया कि सहकारिता आंदोलन का मुख्य उद्देश्य किसानों को साहूकारों और सूदखोरों से मुक्ति दिलाना था, लेकिन पिछली सरकारों के समय यह संस्थाएं भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई थीं। अब, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही उत्तर प्रदेश सहकारिता में अग्रणी राज्य बनेगा।
सहकारिता से समृद्धि का रास्ता: इफको के एमडी उदय शंकर अवस्थी का बयान
इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकारिता एक असीमित क्षेत्र है, जो देश की समृद्धि का रास्ता तय कर सकता है। उन्होंने सहकार भारती को देश का सबसे बड़ा सहकारी संगठन बताते हुए कहा कि यह संगठन आने वाले समय में सहकारिता को एक नई दिशा देगा।
सहकारिता की नीति और भविष्य की योजनाएं: राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी का संदेश
सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. उदय जोशी ने सहकारिता को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताते हुए कहा कि संगठन पिछले 44 वर्षों से देशभर में सहकारिता को मजबूत करने का काम कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन हो चुका है, और संगठन आगामी तीन वर्षों की योजनाओं पर चर्चा कर रहा है।
अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीना नाथ ठाकुर का संबोधन
llसहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीना नाथ ठाकुर ने सहकारिता की शक्ति और इसके महत्व पर जोर दिया। महापौर गिरीस पति त्रिपाठी और महंत अवधेश दास ने भी कार्यक्रम में सहकारिता के महत्व पर विचार साझा किए।
इस अधिवेशन में सहकारिता क्षेत्र के कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। इनमें पीसीएफ के अध्यक्ष वाल्मीकि त्रिपाठी, यूपीसीबी के अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश संगठन प्रमुख डॉ. अरुण सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, और प्रदेश मीडिया प्रमुख विवेक राय शामिल थे। इसके साथ ही प्रदेशभर से आए सहकार भारती के पदाधिकारी, सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष और डायरेक्टर भी उपस्थित रहे।
अधिवेशन का समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का समापन सहकार भारती के प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार ओझा ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन सहकारिता क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।