HomeDaily Newsट्रांसपोर्टनगर हादसा: विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह मिले मृतक धीरज के परिजनों से, सहयोग...

ट्रांसपोर्टनगर हादसा: विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह मिले मृतक धीरज के परिजनों से, सहयोग राशि के साथ दी सांत्वना

  • ⁠मृतक के आवास में पहुँचकर परिजनों 1 लाख रुपये की सहयोग राशि सौंपी
  • ⁠बच्चों के शिक्षा की ज़िम्मेदारी भी डॉ०राजेश्वर सिंह ने लिया
  • ⁠डॉ०सिंह ने भविष्य में भी हर संभव मदद का दिया आश्वासन

लखनऊ: शनिवार को ट्रांसपोर्टनगर में हुए हादसे में सरोजनीनगर के युवा धीरज गुप्ता के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत दुखद है, विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने रविवार को उनके जुनाबगंज, सराय शहजादी स्थित आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिवार को ₹1 लाख की तात्कालिक सहयोग राशि प्रदान की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरोजनीनगर परिवार स्व. धीरज जी के परिजनों के साथ है, उन्हें भविष्य में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया, साथ ही उनके बच्चों की शिक्षा के व्यय का प्रबंध भी हमारे कार्यालय द्वारा किया जायेगा। प्रभु दिवंगत पुण्यात्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments