
लखनऊ/अयोध्या : अयोध्या के भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर अयोध्या से जुड़े विकास और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अयोध्या के सर्वांगीण विकास और जनता की सुविधाओं के लिए सरकार ठोस व त्वरित कदम उठाएगी।
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को तीन महत्वपूर्ण पत्र सौंपते हुए समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया।
- पहला पत्र बिशिष्ट बी.टी.सी. 2004 के अध्यापकों से संबंधित था, जिसमें उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही पर संज्ञान लेने की मांग की गई।
- दूसरा पत्र अयोध्या के प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर केंद्रित था। इसमें मंदिर परिसरों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बाउंड्री वॉल और परंपरागत धार्मिक आयोजनों को संरक्षित करने का आग्रह किया गया।
- तीसरे पत्र में अयोध्या नगर निगम और नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली की लापरवाहियों को उठाया गया। इसमें जलभराव, टूटी सड़कों, नालियों की सफाई और पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की बात कही गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का संकल्प अयोध्या को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करने का है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता से जुड़े मुद्दों पर त्वरित निर्णय लिए जाएंगे और आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी।
डॉ. रजनीश सिंह ने मुलाक़ात को बेहद सकारात्मक बताते हुए कहा-
“मुख्यमंत्री जी ने न केवल सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना बल्कि शीघ्र कार्रवाई का भरोसा भी दिया। अयोध्या के विकास और जनता की सुविधाओं को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”