HomeDaily Newsपीएम मोदी के बर्थडे पर विराट कोहली का दिल छू लेने वाला...

पीएम मोदी के बर्थडे पर विराट कोहली का दिल छू लेने वाला संदेश, जानें क्या कहा उन्होंने

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिवस (PM Modi Birthday) पर शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने भारत को विश्व में ऊंचा स्थान दिलाने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की तारीफ की है. विराट से पहले सुनील गावस्कर, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर समेत क्रिकेट जगत के कई अन्य दिग्गज पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे चुके हैं.

विराट कोहली ने X के माध्यम से पीएम मोदी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस के मौके पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान कृपा करे, आपको स्वस्थ रखे और आप खुश रहें. देश के लिए आपके प्रयासों ने हमें विश्व के सभी देशों के बीच बहुत ऊंचे स्थान पर पहुंचा दिया है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भारतीय क्रिकेट टीम और देश के अन्य एथलीटों के प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम की 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया को होस्ट किया था. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं अन्य ओलंपिक एथलीटों ने भी पीएम मोदी को इस खास मौके पर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं. दिग्गज चेस प्लेयर विश्वनाथन आनंद के अलावा शूटर मनु भाकर ने भी शुभकामनाएं दीं.

विराट कोहली की बात करें तो BCCI ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट करवाया था. अन्य सभी खिलाड़ी फिटनेस परीक्षण के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे, लेकिन विराट ने लंदन में फिटनेस टेस्ट दिया और उसे पास भी किया.

भारतीय टीम को अगली वनडे सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा उसी सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. भारतीय टीम के दोनों सीनियर खिलाड़ी टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments