HomeLucknowबड़ी खबर: 2027 में बुलडोज़र का रुख़ गोरखपुर की तरफ़ होगा, वाले...

बड़ी खबर: 2027 में बुलडोज़र का रुख़ गोरखपुर की तरफ़ होगा, वाले सपा प्रमुख के बयान पर डॉ०राजेश्वर सिंह ने बताई नाराज़गी की असली वजह

  • डॉ०राजेश्वर सिंह ने कहा बुल्डोजर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव जी की बौखलाहट, घबराहट स्वाभाविक
  • ⁠बुलडोजर का मुंह गोरखपुर की तरफ होगा, इस धमकी से कोई भी डरने वाला नहीं
  • ⁠पूरे उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों का सफाया सुनिश्चित है, काली कमाई करने वाले, काले धंधों में लिप्त अपराधियों, माफियाओं, समाजवादी पार्टी के पोषक तत्वों के विरुद्ध ‘बुलडोजर एक्शन’ पर ये नाराजगी प्राकृतिक

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा 2027 में बुलडोज़र का रुख़ गोरखपुर की तरफ़ होने के बयान पर लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा से लोकप्रिय भाजपा विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख की यह घबराहट और बौखलाहट इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि जब 108 मुकदमा धारी रुतबेदार समाजवादी ‘भूमाफिया’ आजम खान के अवैध रिजार्ट पर बुलडोजर गरजा तो 20 बीघा कीमती सरकारी जमीन मुक्त हुई तब तो उनकी नाराजगी स्वाभाविक है।

इसके अलावा कभी सत्ता की हनक से बनाई गयी सपा प्रमुख के करीबी 101 मुकदमा धारी अतीक और 65 मुकदमा धारी मुख्तार की 1050 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति ध्वस्त हुई है, तब भी ये नाराजगी स्वाभाविक है।

इसी तरह एक और सपा संरक्षित बाहुबली, 83 मुकदमा धारी पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 113 करोड़ की संपत्ति कुर्क होने उसके अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलने से भी सपा प्रमुख की नाराजगी स्वाभाविक है।

इसके साथ ही अगर बुलडोज़र की बात करें तो अपराधी माफिया ध्रुव सिंह कुंटू का मकान बुलडोजर ने ध्वस्त किया, अयोध्या गैंगरेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की 40 दुकानों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर भी बुलडोजर चला, तो उनकी नाराजगी तो स्वाभाविक है।

और तो और अभी हाल ही में कन्नौज में मासूम बेटी से दरिंदगी करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सपा नेता नवाब सिंह यादव के कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर गरजने से भी सपा प्रमुख की नाराजगी स्वाभाविक है।

इसके साथ ही डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने कहा कि अब माफिया राज का अंत हो रहा है और कानून का शासन स्थापित हो रहा है, बुलडोजर की गड़गड़ाहट से माफिया समर्थकों और अपराधियों के संरक्षकों की नींद उड़ रही है, आखिरकार, इनके संरक्षण में पनपा आपराधिक सम्राज्य मिट्टी में मिल रहा है। बुलडोजर कार्रवाई के लिए जनता का समर्थन निर्विवाद है, जनता के लिए बुलडोज़र ही आशा और विश्वास का प्रतीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments