HomeSports7 Batsmen Score Most Runs In Asia Cup 2025:2025 एशिया कप में...

7 Batsmen Score Most Runs In Asia Cup 2025:2025 एशिया कप में ये 7 बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं, जिनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं।

 एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए 8 में से 6 टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान और हांगकांग चीन ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. वहीं यूएई और श्रीलंका के स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है. इस बार टूर्नामेंट में कई धाकड़ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत सकते हैं. एशिया कप 2025 में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन सबसे ज्यादा रन कौन सा खिलाड़ी बना सकता है, इस लिस्ट में भारत की तरफ से तीन प्रबल दावेदार हैं.

1- अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में नंबर 1 पर हैं. अभिषेक की टीम जहां आईपीएल 2025 में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, फिर भी इस खिलाड़ी ने 439 रन बनाए. अभिषेक का आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होना ही इस बात की गवाही देता है कि वो इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं.

READ ALSO

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास लेने के बाद माफी मांगी, और देर रात साझा किए गए वीडियो से सभी को चौंका दिया।

वापसी पर उमरान मलिक का धमाका, 2 गेंदों में दो बार उखाड़े स्टंप्स।

2- सूर्यकुमार यादव

एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में 739 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठवें नंबर पर हैं. सूर्यकुमार ने आईपीएल के 18वें सीजन में 717 रन बनाए. इस सीजन वे दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव इसी तरह एशिया कप 2025 में भी जलवा बिखेर सकते हैं.

3- शुभमन गिल

शुभमन गिल की करीब एक साल बाद भारत के टी20 स्क्वाड में वापसी हुई है, लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खूब रन मार चुका है. टेस्ट सीरीज में ही गिल ने 750 से ज्यादा रन बनाए. गिल ने आईपीएल 2025 में भी 650 रन मारे थे. इस टूर्नामेंट में भी गिल के बल्ले से खूब रन देखने को मिल सकते हैं.

4- रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. गुरबाज आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में टॉप 20 में शामिल होने वाले इकलौते अफगानिस्तानी खिलाड़ी हैं.

5- लिटन दास

बांग्लादेश की तरफ से जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का दावेदार बन सकता है, वो इस टीम के कप्तान लिटन दास हैं. ये खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में 107 मैचों में 22.47 की औसत से 2,292 रन बना चुका है. इस टूर्नामेंट में लिटन दास के बल्ले से रन देखने को मिल सकते हैं.

6- पथुम निसांका

श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया है. अगर श्रीलंका के स्क्वाड में पथुम निसांका को शामिल किया जाता है तो वे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. निसांका आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में 736 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर हैं. टॉप 10 रैंकिंग में श्रीलंका की तरफ से निसांका इकलौते खिलाड़ी हैं.

7- सैम अयूब

पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. वहीं एशिया कप के लिए पाकिस्तान की चुनी गई टीम का कोई भी खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में टॉप 20 में भी शामिल नहीं है. वहीं आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम है, लेकिन उन्हें टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments