HomeDaily Newsबॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ की गूंज, दूसरे दिन भी शानदार कमाई कर...

बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ की गूंज, दूसरे दिन भी शानदार कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड

रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से कड़ी टक्कर के बावजूद इस फिल्म ने भारत में धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. यह साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी, जिसने ओपनिंग डे कलेक्शन के सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए. अब देखते हैं, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया.

‘कुली’ ने दूसरे दिन की कितनी कमाई?

रजनीकांत की ‘कुली’ साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है. इस एक्शन पैक्ड थ्रिलर में नागार्जुन, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े और उपेंद्र जैसे सितारे अहम किरदारों में नज़र आए. ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही इसका क्रेज आसमान पर था और सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

फिल्म ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया. दूसरे दिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म ने लगभग 53.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.

दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 118.50 करोड़ रुपये हो गया. चेन्नई में इसकी परफॉर्मेंस सबसे दमदार रही, जहां तमिल वर्जन की ऑक्यूपेंसी 96.50% दर्ज की गई. मुंबई में हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 54.60% और तेलुगु में 85.42% रही.

दो दिन में ही 100 करोड़ी बनी ‘कुली’

रिलीज के सिर्फ दो दिन में ही ‘कुली’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाली यह 2025 की पहली फिल्म बन गई है. आने वाले जन्माष्टमी वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.

‘कुली’ के बारे में

फिल्म की स्टार कास्ट में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे कलाकार शामिल हैं. आमिर खान और पूजा हेगड़े ने कैमियो किया है. “कुली” तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ हुई है और इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments