
- TATA GROUP के स्वामित्व वाली AIR INDIA करेगी 3 सितम्बर के बाद से VISTARA का संचालन
- 3 सितंबर से VISTARA की टिकट बुकिंग हो रही है बंद
- VISTARA ने शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज में मामले की पुष्टि करते हुए विस्तृत जानकारी दी
नई दिल्ली: एयरलाइन कंपनी विस्तारा अपने ब्रांड के तहत 11 नवंबर को आखिरी फ्लाइट को ऑपरेट करेगी। इसके बाद विस्तारा की सभी फ्लाइट एयर इंडिया के अंतर्गत संचालित होंगी।विस्तारा ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज में कहा- 3 सितंबर 2024 के बाद पैसेंजर्स विस्तारा की फ्लाइट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। कंपनी की सभी सेवाएं एयर इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगी।
सरकार ने एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइंस के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को अपनी मंजूरी दे दी है। विस्तारा, टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का ज्वाइंट वेंचर है। एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा ग्रुप के पास है।।