
- उत्तर प्रदेश में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
- 12 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में भव्य “तिरंगा महोत्सव” का आयोजन होगा।
- जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन सहभागिता बढ़ाने और तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
- कार्यक्रम में तिरंगा मेले और म्यूजिकल कंसर्ट का भी आयोजन किया जाएगा।
- तिरंगा रैलियों और सेल्फी बूथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर, 11 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी पहल “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत जनपद में तीन चरणों में चल रहे “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के दूसरे चरण में आगामी 12 अगस्त 2025 को एक भव्य “तिरंगा महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें वृहद तिरंगा मेला और भव्य तिरंगा म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा माननीय जनप्रतिनिधि, विशिष्ट व्यक्ति और खेल जगत के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में सम्मिलित हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की उन महत्वाकांक्षी पहलों में से एक है, जो देशभक्ति और स्वाभिमान को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर अपनी-अपनी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया ताकि यह आयोजन जनपद के लिए गौरवशाली एवं भव्य रूप से सम्पन्न हो सके।
बैठक में उपायुक्त उद्योग और जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिए गए कि “तिरंगा महोत्सव” के दौरान स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के साथ-साथ “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” (ODOP) की बिक्री के लिए वृहद मेले का आयोजन किया जाए। मेले में तिरंगा रंग की थीम पर आधारित खाद्य सामग्री, वस्त्र, श्रृंगार सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे तिरंगा महोत्सव के अवसर पर स्कूलों और पंचायतों में तिरंगा रैलियों का आयोजन सुनिश्चित करें। यह रैलियां शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित होंगी, जिनमें स्कूली बच्चे, युवा और समाज के सभी वर्ग सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए “हर घर तिरंगा” सेल्फी बूथ प्रमुखता से स्थापित किए जाएं और आम जनता को प्रेरित किया जाए कि वे अपनी तिरंगा सेल्फी लेकर आधिकारिक वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करें।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आगामी 14 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” तथा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तीसरे चरण (13 से 15 अगस्त 2025 तक) की तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।