HomeDaily NewsSports News:IPL में ट्रेड डील कैसे होती है? जानें टीमों के बीच...

Sports News:IPL में ट्रेड डील कैसे होती है? जानें टीमों के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली की पूरी प्रक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग में ट्रेड क्या होता है? टीमों के बीच प्लेयर्स की अदला-बदली कैसे होती है? यह टॉपिक IPL 2025 के समाप्त होने के बाद से ही सुर्खियों में रहा है. वैसे तो पहले भी केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन जैसे टॉप क्रिकेटर एक से दूसरी टीम में ट्रेड किए जा चुके हैं, लेकिन खिलाड़ियों के ट्रेड का टॉपिक लोकप्रिय तब बना, जब आईपीएल 2024 से पूर्व हार्दिक पांड्या के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड किया था, आखिर यह ट्रेड करने की पूरी प्रक्रिया कैसी होती है? यहां आप आसान भाषा में यह समझ पाएंगे।

क्या होता है ट्रेड?

सबसे पहले समझिए कि ट्रेड होता क्या है. जब भी IPL में ‘ट्रेड’ शब्द का इस्तेमाल हो रहा हो तो समझ जाइए कि किसी खिलाड़ी को एक से दूसरी टीम में भेजे जाने की बात हो रही है. जिन 2 टीमों के बीच ट्रेड होगा, वो तय करेंगी कि उन्हें 2 खिलाड़ियों को एक-दूसरे से रिप्लेस करना है या वो कैश डील में भी प्लेयर को ट्रेड कर सकती हैं. हार्दिक पांड्या इसका एक बड़ा उदाहरण हैं, जिनके लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के साथ कैश डील की थी. हालांकि डील की रकम उजागर नहीं की गई थी।

कैश डील का उदाहरण लें तो 2022 सीजन से पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉकी फर्ज्ञूसन को अपने साथ जोड़ने के लिए गुजरात टाइटंस को 10 करोड़ रुपये दिए थे. वहीं KKR ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड करके 2022 में ही शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. दूसरी ओर स्वैप डील का उदाहरण लें तो आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आवेश खान और देवदत्त पडिक्कल का ट्रेड हुआ था. आवेश RR में, वहीं पडिक्कल LSG में आ गए थे।

ट्रेडिंग विंडो का महत्व

जब भी IPL का कोई सीजन खत्म होता है, उसके एक महीने बाद ट्रेडिंग विंडो खुल जाती है. यह ट्रेडिंग विंडो ऑक्शन से एक सप्ताह पहले तक खुली रहती है. ऑक्शन के समय ट्रेडिंग विंडो को रोक दिया जाता है, लेकिन उसके बाद सीजन शुरू होने से एक महीना पहले तक इसे दोबारा ओपन कर दिया जाता है।

पिछले दिनों IPL 2026 में ट्रेड को लेकर कई खिलाड़ियों का नाम सामने आया है. संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे टॉप प्लेयर्स का नाम CSK और KKR से भी जोड़ा गया है. हालांकि अभी तक किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments