HomeDaily Newsसरोजनीनगर : रहीम नगर पड़ियाना में लगा 85वां "आपका विधायक, आपके द्वार",...

सरोजनीनगर : रहीम नगर पड़ियाना में लगा 85वां “आपका विधायक, आपके द्वार”, सुनी गई जनसमस्याएं, मेधावियों को किया गया सम्मानित

  • सरोजनीनगर में ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ बना महाभियान, केवल जनसुनवाई ही नहीं, संवाद, सम्मान और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी
  • रहीमनगर पड़ियाना मजरा पिपरही के 4 मेधावियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रदान की साइकिल

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनता के लिए उपलब्धता, उनसे सीधे तौर पर संवाद तथा उनकी समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए साप्ताहिक तौर पर लगने वाले ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर अब एक महाभियान का रूप ले रहा है। इस शिविर के आने वाली जनता की समस्याएं व सुझाव सीधे तौर पर डॉ. राजेश्वर सिंह के संज्ञान में आता है।

विधानसभा क्षेत्र के रहीम नगर पड़ियाना, मजरा पिपरही में 85वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचें। शिविर में जनता के बीच पहुंची विधायक की टीम उनकी समस्या के समाधान के लिए सक्रिय दिखी, टीम के सदस्यों ने जनता से सहजतापूर्वक संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं के त्वरित व यथोचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया। साथ ही विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

शिविर के दौरान ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों ज्योति देवी (81.8%) एवं सोनाली यादव (76.66%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 मेधावियों मनीष पाल (62.6%) एवं रंजीत कुमार (61.8%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से भाजपा जिलामंत्री आशू शुक्ला, सुभाष पासी, बूथ अध्यक्ष सोनू तिवारी, गोविंद नारायण शुक्ला, ग्राम प्रधान पिपरही सूरज पाल, उमा शंकर मिश्रा, अमृत लाल रावत, चंदा, मोहम्मद जुबैर, रामदेई, मोहनलाल गौतम एवं मेवालाल यादव को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से स्थापित ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित क्षेत्रवासियों को ताजा व पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments