HomeDaily NewsSitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: ‘सितारे ज़मीन पर’ का जबरदस्त...

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: ‘सितारे ज़मीन पर’ का जबरदस्त जलवा, 6 दिनों में वसूल किया बजट का 91%, जानें कितना हुआ कलेक्शन

आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में अपनी शुरुआत के बाद से ही दमदार परफॉर्म कर रही है. य़हां तक की ये फिल्म वर्किंग डेज में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 6ठे दिन यानी पहले बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

सितारे जमीन पर’ ने 6ठे दिन कितना किया है कलेक्शन?
आमिर खान की तीन साल बाद कमबैक फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नही कर पाएगी. लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ ने टिकट खिड़की पर ऐसा तहलका मचाया कि हर कोई हैरान रह गया. आमिर खान ने इस फिल्म से एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता है वे इस टैग को डिजर्व करते हैं.

फिल्म की दमदार कहानी से लेकर सुपरस्टार की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसी के साथ ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि वर्किंग डेज में भी ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

    • ‘सितारे जमीन पर’ ने  रिलीज के पहले दिन 10.7 करोड़ कमाए तो दूसरे दिन 20.2 करोड़ की कमाई की.
    • तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 27.25 करोड़ और चौथे दिन इसने 8.5 करोड़ और पांचवें दिन का कलेक्शन भी 8.5 करोड़ रहा.
    • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 6ठे दिन 7.25 करोड़ का कारोबार किया है.
    • इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 82.40 करोड़ रुपये हो गई है.

सितारे जमीन पर’ अब तोड़ेगी जाट का रिकॉर्ड
‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 6 दिनों में जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. वहीं अब ये जाट के 90.34 करोड़ के कलेक्शन को मात देने से बस 8 करोड़ रुपये दूर है. उम्मीद है कि गुरुवार को फिल्म ये कमाल भी कर दिखाएगी और साल की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी.

सितारे ज़मीन पर ने कितनी कर ली बजट रिकवरी
आमिर खान की स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा कथित तौर पर 90 करोड़ के बजट में बनी है. इस फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में 82 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ इसने 91 फीसदी बजट भी वसूल कर लिया है. फिल्म जिस रफ्तार से कारोबार कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये दूसरे शुक्रवार तक अपनी लागत वसूल कर लेगी और आधिकारिक तौर पर सफलता का तमगा भी हासिल कर लेगी. हालाकि, इसे हिट तभी माना जाएगा जब इसका लाइफटाइम बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 180 करोड़ या उससे ज़्यादा हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments