HomeDaily Newsगौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृद्धाश्रम संचालन एवं उन्नयन हेतु अनुश्रवण समिति...

गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृद्धाश्रम संचालन एवं उन्नयन हेतु अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

  • वृद्ध आश्रम के समुचित रखरखाव व कुशल संचालन हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर किया जाए निरीक्षण
  • ⁠वृद्धाश्रम में सभी मूलभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं रखी जाए सुदृढ़: डीएम

गौतमबुद्धनगर: जनपद में स्वयंसेवी संस्था जन कल्याण परिषद कानपुर द्वारा दनकौर में संचालित वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्ध जनों को वृद्ध आश्रम में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से प्राप्त होती रहे इस उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में वृद्ध आश्रम संचालन एवं उन्नयन हेतु गठित की गई अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर वृद्ध आश्रम में पहुंचकर निरीक्षण किया जाए ताकि वृद्ध आश्रम में दी जाने वाली रहने, खाने तथा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था बेहतर बनी रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को बैठक में अवगत कराया कि वर्तमान में वृद्ध आश्रम में लगभग 100 वृद्धजन निवास कर रहे हैं, जिन्हें निशुल्क रहने, खाने एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया वृद्ध जनों की सुविधा हेतु वृद्ध आश्रम में कुल 16 कर्मचारी विभिन्न पदों जैसे प्रबंधक, महिला देखभाल, पुरुष देखभाल, माली, नर्स आदि पदों पर कार्य कर रहे हैं।

बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव जिलाधिकारी के समक्ष रखें, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर क्रियान्वन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम की प्रबंधक से वृद्ध आश्रम के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी संवासियों को रहने खाने एवं सभी मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से प्राप्त होती रहे, इसकी आप अपने स्तर से निरंतर मॉनिटरिंग करेंगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, वृद्ध आश्रम प्रबंधक निशा सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments