HomeDaily NewsUP विधानसभा मानसून सत्र: सोमवार को पांच दिवसीय सत्र की हुई शुरुआत,...

UP विधानसभा मानसून सत्र: सोमवार को पांच दिवसीय सत्र की हुई शुरुआत, विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को दी बधाई
  • सीएम योगी ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधान भवन स्थित समिति कक्ष का किया उद्घाटन
  • सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल पर आधारित स्मारिका का भी किया विमोचन

लखनऊ: सोमवार से विधानमंडल के मानसून सत्र प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विधान भवन स्थित नवनिर्मित समिति कक्ष का भी उद्घाटन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्ष’ स्मारिका का विमोचन भी किया।

सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष को पुष्पगुच्छ देकर दी बधाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। सोमवार को यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे का स्वागत किया, जिन्हें सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। सीएम योगी ने भी पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। सीएम ने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के सकुशल संचालन में विपक्ष भी बहुमूल्य योगदान देगा। बहरहाल मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान विपक्ष के विधायक पोस्टर लेकर बेल तक पहुंच गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कराया 4 नए मंत्रियों का परिचय

सीएम ने कहा कि पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री के रूप में ओम प्रकाश राजभर, प्रदेश सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में अनिल कुमार, प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री के रूप में दरा सिंह चौहान और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सुनील शर्मा को मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। बता दें कि आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।

सीएम योगी ने की सकारात्मक सहयोगी की अपील

मानसून सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ हो रहा है ये मानसून सत्र है। हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था। मानसून सत्र में प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग इस सदन में प्रस्तुत होगा। प्रदेश आज देश की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है और यही कारण है कि यूपी ने पिछले 7 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिन ऊंचाईयों का प्राप्त किया वह अविस्मरणीय है।सीएम ने कहा कि सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले और इसमें सभी का योगदान मिल सके इसके लिए मैं सभी जनप्रतिनिधियों का आह्वान करूंगा,सभी विपक्षी से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है,सरकार जवाब देगी,सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें।

सीएम योगी ने विधानभवन के गलियारे में भी स्वीकार किया सभी का अभिवादन

अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जगजाहिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों का सम्मान करने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन सत्र में शामिल लोगों का अभिवादन विधानभवन की गैलरी में भी स्वीकार किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा ‘मोना’, सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, संग्राम सिंह यादव, जयकुमार सिंह जैकी, आकाश सक्सेना, प्रेमसागर पटेल आदि लोग भी मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने समस्याओं के ऊपर चर्चा की बात की

इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मैं विधानसभा में इस सरकार द्वारा उपेक्षित वंचित लोगों के मुद्दों को उठाने की पूरी कोशिश करूंगा। हम सभी मुद्दों को उठाएंगे चाहे वह बिजली का मामला हो, कानून व्यवस्था का मामला हो या शासन का। हमने अनुरोध किया था कि सत्र को 5 दिन और बढ़ा दिया जाए। अब सरकार तय करती है कि यह कितने दिन का होगा। हम इसे आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे ताकि सभी समस्याओं पर चर्चा हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments