
- पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद में तैनात एडीसीपी को पुलिस मुख्यालय भेजा गया
- एसपी स्थापना, पुलिस मुख्यालय को डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद के रूप में मिली नई तैनाती

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रदेश की पुलिसिंग में अपडेट किया जा रहा है, उसी को मद्देनज़र रखते हुए उत्तरप्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा देर रात 2 आईपीएस अफ़सरों के तबादले किए गए हैं।

प्रदेश में जिन दो आईपीएस आधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें विवेक चन्द्र यादव व सुरेंद्र नाथ तिवारी हैं। एडीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद विवेक चन्द्र यादव को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तरप्रदेश बनाया गया और पुलिस अधीक्षक स्थापना सुरेन्द्र नाथ तिवारी को डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद बनाया गया है।