HomeDaily NewsMost Popular Actor In India:“सिकंदर और पुष्पा को छोड़, ये है भारत...

Most Popular Actor In India:“सिकंदर और पुष्पा को छोड़, ये है भारत का सबसे पसंदीदा अभिनेता, टॉप 3 में नहीं कोई बॉलीवुड स्टार!”

 इंडिया का फेवरेट स्टार कौन है, इसका खुलासा हो गया है. लेकिन हैरत की बात ये है कि भारत के टॉप 3 मेल स्टार्स में किसी भी बॉलीवुड एक्टर का नाम शामिल नहीं है. दरअसल ऑरमैक्स मीडिया ने मार्च महीने में पॉपुलर रहे टॉप 10 इंडियन एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस फेहरिस्त में सिर्फ तीन बॉलीवुड एक्टर्स का नाम है.

भारत के टॉप 10 पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में साउथ सुपरस्टार प्रभास ने बाजी मार ली है. शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार को पछाड़कर प्रभास ने पॉपुलैरिटी में नंबर वन पर जगह बना ली है. वहीं दूसरे नंबर पर थलापति विजय और तीसरे नंबर पर पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन हैं. शाहरुख खान ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है.

लिस्ट में शामिल सलमान-अक्षय का भी नाम
महेश बाबू भी पॉपुलैरिटी की लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर ने पांचवां नंबर हासिल किया है. वहीं छठे नंबर पर अजित कुमार, सातवें नंबर पर जूनियर एनटीआर और आठवें नंबर पर राम चरण ने जगह बनाई है. सलमान खान इस लिस्ट में नवें नंबर पर हैं जबकि अक्षय कुमार ने 10वां स्थान हासिल किया है.

भारत की मोस्ट पॉपुलर हसीनाओं की लिस्ट भी जारी
ऑरमैक्स मीडिया ने भारत की मोस्ट पॉपुलर हसीनाओं की लिस्ट भी जारी की है. इस फेहरिस्ट में भी साउथ की ही एक्ट्रेस टॉप पर हैं. सामंथा प्रभु ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को मात देकर पहले नंबर पर जगह बनाई है. वहीं रश्मिका मंदाना, नयनतारा और कैटरीना कैफ भी टॉप 10 में शामिल हैं.

प्रभास की वर्कफ्रंट
प्रभास के वर्कफ्रंट पर बात करें तो एक्टर के पास नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी 2’ पाइपलाइन में हैं. वहीं वे ‘द राजा साब’ में भी नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर के पास संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पीरिट’ भी है जिसमें कियारा आडवाणी और तृषा कृष्ण भी दिखाई देंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments