
- AI/Deepfake के माध्यम से लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर इंस्टाग्राम/ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल
- लड़कियों के चैटिंग के स्क्रीनशॉट व लड़कियों के न्यूड फोटो व कई कूटरचित दस्तावेज भी एसटीएफ ने बरामद किया

लखनऊ: एसटीएफ ने लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। AI/Deepfake के माध्यम से लड़कियों की न्यूड इमेज बनाकर इंस्टाग्राम/ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले साइबर क्रिमिनल रब्बानी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त रब्बानी जनपद बाराबंकी का रहने वाला बताया जा रहा है पकड़े गए अभियुक्त के पास से लड़कियों के चैटिंग के स्क्रीनशॉट व लड़कियों के न्यूड फोटो व कई कूटरचित दस्तावेज भी एसटीएफ ने बरामद किया है।

एसटीएफ ने पकड़े गए अभियुक्त रब्बानी को मटियारी चौराहे से चिनहट थाने की तरफ लगभग 500 से 700 मीटर बाई तरफ मिट्टी के बर्तनों की दुकान के पास लखनऊ से ही गिरफ्तार किया है। एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अभियुक्त रब्बानी के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।