HomeDaily News5 दिनों की विदेश यात्रा के बाद पीएम मोदी वापस लौटे नई...

5 दिनों की विदेश यात्रा के बाद पीएम मोदी वापस लौटे नई दिल्ली, जानिए इस दौरे की प्रमुख बातें।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी 5 दिवसीय विदेश यात्रा पूरी कर ली है। इसके बाद वह आज शुक्रवार को गयाना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रधानमंत्री की सफल 5 दिवसीय यात्रा के संपन्न होने की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि “गयाना की बहुत ही गर्मजोशीपूर्ण और सार्थक राजकीय यात्रा संपन्न हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी।” बता दें कि पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान नाइजीरिया, ब्राजील और उसके बाद गयाना गए।

सबसे पहले प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया की यात्रा की, जहां उन्होंने भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया और कई अहम समझौते किए। नाइजीरिया ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। इसके बाद वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे। यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ उन्होंने अमेरिका, इटली, फ्रांस जैसे तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात और द्विपक्षीय यात्रा की। अपने यात्रा के आखिरी चरण में पीएम मोदी गयाना गए, जहां वह कैरेबियाई देशों के साथ दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में सम्मिलित हुए। इस दौरान पीएम मोदी को गयाना और डोमिनिका ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली रवाना होने से पहले बृहस्पतिवार को यहां ऐतिहासिक प्रोमेनेड गार्डन में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने गांधीजी के शांति और अहिंसा के शाश्वत सिद्धांतों को याद किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्जटाउन के ऐतिहासिक प्रोमेनेड गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।’’ मोदी ने गुयाना में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल का भी दौरा किया। वह अपनी यात्रा के दौरान यहां आर्य समाज स्मारक भी गए और ‘रामभजन’ में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments